Elon Musk ने दिखाया Grok AI का एक और कमाल, फोटो सेकेंडों में बन जाएगी वीडियो

Grok Video Feature: एलन मस्क ने नया ग्रोक फीचर लॉन्च किया. लॉन्ग-प्रेस करके स्टैटिक फोटो को तुरंत शॉर्ट वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं. फीचर एक्स ऐप पर रोलआउट

By Rajeev Kumar | November 9, 2025 7:25 PM

Grok Video Feature: एलन मस्क (Elon Musk) की एआई चैटबॉट टेक्नोलॉजी ग्रोक अब क्रिएटिविटी को एक नये लेवल पर ड्राइव कर रही है. मस्क ने X प्लैटफॉर्म पर बताया है कि यूजर्स किसी भी इमेज पर लॉन्ग-प्रेस करके उसे सीधे शॉर्ट वीडियो क्लिप में बदल सकते हैं. यह नया फीचर कुछ ही सेकेंडों में स्टिल फोटो को एनिमेटेड मोशन में कंवर्ट कर देता है.

कैसे काम करता है ये नया फीचर

  • यूजर्स ग्रोक इंटरफेस में कोई भी इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं
  • बस लॉन्ग प्रेस करने पर ही इमेज-टू-वीडियो इंजन ऑटोमैटिकली रन हो जाता है
  • उसके बाद प्रॉम्प्ट डालकर आउटपुट स्टाइल कस्टमाइज किया जा सकता है
  • कुछ ही पल में वीडियो रेडी और डायरेक्टली शेयर भी किया जा सकता है.

Elon Musk ने खुद किया डेमो शो

मस्क ने एक सैंपल पोस्ट करके दिखाया कि कैसे एक नॉर्मल इमेज को क्रिएटिव कस्टम प्रॉम्प्ट से क्वर्की एनिमेटेड वीडियो बनाया जा सकता है. उन्होंने इसे मैजिकल एक्सपीरिएंस कहा, जो इमैजिनेशन को इंस्टैंटली वीडियो रियलिटी में बदल देता है.

सोशल मीडिया पर हो गया वायरल एफेक्ट

फीचर लाइव होते ही X पर यूजर्स ने इस टूल को मास लेवल पर ट्राय करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने अपने क्रिएटिव क्लिप्स शेयर किये और इसे AI क्रिएटिविटी के नेक्स्ट-लेवल इनोवेशन की तरह बताया.

आगे आने वाले समय में और भी जेनेरेटिव टूल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर X ऐप और स्टैंडअलोन ऐप दोनों पर रॉलआउट हो गया है. मस्क ने हिंट दिया कि आगे और भी पावरफुल एआई टूल्स आने वाले महीनों में जोड़ दिये जाएंगे.

Elon Musk ने क्यों मांगी 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी? क्या बनना चाहते हैं AI से ताकतवर?

Elon Musk का बड़ा ऐलान, X अब पूरी तरह से AI पर चलेगा!