Cloudflare की बड़ी खराबी से हिल गया इंटरनेट: ChatGPT, X समेत कई सेवाएं ठप
Cloudflare आउटेज ने ChatGPT, X, OpenAI, PayPal, Canva जैसी बड़ी सेवाओं को ठप कर दिया. Downdetector भी डाउन हुआ. जानें कैसे रुका इंटरनेट
ChatGPT, X Down: मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को शाम करीब 5:20 बजे से Cloudflare नेटवर्क में आयी भारी तकनीकी गड़बड़ी ने दुनिया भर की ऑनलाइन सेवाओं को रोक दिया. ChatGPT, X और कई बड़ेप्लैटफॉर्म एक साथ डाउन हो गए, जिससे यूजर्स हैरान रह गए.
Cloudflare फेल होते ही इंटरनेट पर असर
Cloudflare के CDN और Security Network में अचानक आई दिक्कत ने लाखों वेबसाइटों को प्रभावित कर दिया. जैसे ही सिस्टम-लेवल फॉल्ट रिकॉर्ड हुआ, कई सर्विसेज ने तुरंत काम करना बंद कर दिया.
बड़े प्लैटफॉर्म एक साथ डाउन
Cloudflare आउटेज के बाद जिन सेवाओं में दिक्कत दिखी:
- OpenAI / ChatGPT
- X (कई यूजर्स के लिए पूरा प्लैटफॉर्म अनरिस्पॉन्सिव
- Downdetector खुद आउटेज का शिकार
- PayPal, Canva, Claude समेत कई सेवाएं
AWS आउटेज के कुछ ही हफ्तों बाद यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसने इंटरनेट की नाजुकता फिर उजागर कर दी.
Downdetector भी बैठ गया, बड़ा क्रैश का संकेत
जैसे ही Cloudflare में दिक्कत आयी, वही उसे ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्मDowndetector ने भी काम करना बंद कर दिया. यह साफ दिखाता है कि समस्या सिर्फ एक साइट की नहीं, बल्कि इंटरनेट इन्फ्रा लेयर पर थी.
Cloudflare की चुप्पी ने बढ़ायी चिंता
न्यूज लिखे जाने तक Cloudflare की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें पोस्ट कर रहे हैं और आउटेजमीम्स वायरल हो रहे हैं.
Paytm Hide Feature: अब पेटीएम पर कोई नहीं जान पाएगा आपने किसे और कितना पेमेंट किया, आया कमाल का फीचर
Cognizant ने शुरू किया स्टाफ मॉनिटरिंग टूल, 5 मिनट इनएक्टिव रहने पर लगेगा Idle टैग
