Children’s Day पर बच्चों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, बढ़ाएंगे क्रिएटिविटी और लर्निंग स्किल्स

Children's Day Gift Ideas 2025: कल 14 नवंबर को बच्चों का खास दिन यानी चिल्ड्रेंस डे है. ऐसे में बच्चों के दिन को और भी खुसनुमा बनाने के लिए अगर आप उन्हें कुछ बढ़िया गिफ्ट देना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए यहां कुछ ऑप्शंस दिए गए हैं, जो न सिर्फ बच्चों को इंटरेस्टिंग लगेगा, बल्कि उनकी स्किल्स भी डेवलप होगी.

By Shivani Shah | November 13, 2025 2:57 PM

Children’s Day Gift Ideas 2025: चिल्ड्रेंस डे बच्चों के लिए खास दिन होता है और अगर आप अपने बच्चे, भाई-बहन या किसी नन्हे दोस्त के लिए गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो गैजेट्स आजकल सबसे पसंदीदा और स्मार्ट ऑप्शन बन चुके हैं. ये न सिर्फ मनोरंजन देते हैं, बल्कि उनकी सीखने की कैपेबिलिटी, क्रिएटिविटी और स्किल्स को भी बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन गैजेट ऑप्शंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप चिल्ड्रेंस डे पर गिफ्ट देकर बच्चों का दिन खास बना सकते हैं.

ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बेस्ट है Smart Learning Tablet

बच्चों के लिए बने स्मार्ट टैबलेट में एजुकेशनल ऐप्स, क्विज, स्टोरीबुक्स, और लर्निंग गेम्स होते हैं. ऐसे में अगर बच्चा छोटा है, तो फिर आप उसे ये गिफ्ट कर सकते हैं. यह टैबलेट बच्चों को फन के साथ-साथ ब्रेन डेवलपमेंट में भी मदद करते हैं. ये उनकी लर्निंग स्पेस और डिजिटल स्किल्स डेवलप करने में मदद करेगा. कीमत कि बात करें तो, यह आपको 2 से 7 हजार रुपये में मिल सकता है. कीमत मॉडल और फीचर्स पर डिपेंड करता है.

स्किल्स डेवलप के लिए दे सकते हैं Robot Toys & STEM Kits

8 से 15 साल के बच्चों को नये-नये चीजें बनाना, तोड़-फोड़ कर उसे ठीक करना इस तरह के कामों में उनकी रुचि होती है. ऐसे में आप 8 से 15 साल के बच्चों को STEM (Science, Technology, Engineering, Math) बेस्ड रोबोट किट्स दे सकते हैं. ये किट्स बच्चों को कोडिंग, मैकेनिक्स और लॉजिक सिखाते हैं. ये आज के समय के सबसे इंट्रेस्टिंग और स्किल-बेस्ड गिफ्ट्स हैं. इससे बच्चों में नई-नई चीजें बनाने की स्किल्स डेवलप होने के साथ-साथ उनकी प्रैक्टिकल लर्निंग भी बढ़ेगी. कीमत कि बात करें तो, ये आसानी से 1000 से 3000 रुपये तक के रेंज में मिल जाएंगे. इन किट्स की कीमत मॉडल पर डिपेंड करती है, कि आप कैसा और क्या मॉडल खरीद रहे हैं.

छोटे आर्टिस्ट के लिए परफेक्ट हैं Digital Drawing Tablet

छोटे बच्चों को ड्रॉइंग, स्केचिंग या डूडलिंग करना काफी पसंद होता है. ऐसे में उनके लिए डिजिटल ड्राइंग पैड अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है. डिजिटल ड्राइंग पैड में बच्चे जितनी मर्जी उतनी ड्राइंग बना सकते हैं और मिटा भी सकते हैं. इससे पेपर की बचत होगी और बच्चों को नया एंटरटेनमेंट मिल जाएगा. साथ ही वे अच्छे से क्रिएटिव आइडियाज़ भी एक्सप्लोर कर पाएंगे. वहीं, अगर बच्चे को ड्राइंग में इंटरेस्ट है, तो फिर इस से उनकी ड्राइंग स्किल्स में भी सुधार होगा. कीमत कि बात करें तो, यह ज्यादा महंगा नहीं है. ये आसानी से आपको 500 रुपये में भी मिल जाएगा और अगर आप ज्यादा एडवांस वाला चाहते हैं, तो आपको 2 से 3 हजार रुपये के बीच मिल जाएगा.

Kindle Paperwhite 12th-Gen से रीडिंग स्किल्स होगी बेहतर

अगर आपका बजट अच्छा खासा है, तो फिर आप अपने बच्चे को नया Kindle Paperwhite भी दे सकती हैं. यह उन बच्चों के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट है, जिन्हें पढ़ना बेहद पसंद है. यह मार्केट के सबसे बेहतरीन ई-रीडर्स में से एक है और इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसमें हजारों ई-बुक्स आसानी से स्टोर की जा सकती हैं. वहीं, अगर आप इसके साथ Kindle Unlimited सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो बच्चों को 20 लाख से ज्यादा स्टोरीबुक्स, कॉमिक्स, एजुकेशनल कंटेंट और बहुत से किताबों का एक्सेस भी मिल सकता है. Kindle Paperwhite में 7-इंच का ग्लेयर-फ्री ई-इंक डिस्प्ले दिया गया है, जिसे आसपास की रोशनी से कोई फर्क नहीं पड़ता. स्क्रीन के चारों ओर 12 व्हाइट LEDs और 13 एंबर LEDs लगी हैं, जिनकी ब्राइटनेस और वार्मथ को ड्रॉप-डाउन मेन्यू से एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें एक शानदार डार्क मोड भी मौजूद है. कीमत कि बात करें तो, Kindle Paperwhite आपको अमेजन पर 16 से 20 हजार के बजट में आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Children’s Day Cake Designs: बच्चों के दिन को बनाएं स्पेशल, इन क्यूट और क्रिएटिव केक डिजाइन्स के साथ

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Aloo Chips Recipe: बाल दिवस पर बच्चों को खिलाएं घर का बना टेस्टी आलू चिप्स