छठ पूजा में बिहार जाने के लिए ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैसे मिलेगा? जानिए सबसे असरदार ऑनलाइन ट्रिक्स
छठ पूजा ट्रेन टिकट: छठ पूजा में बिहार जाने वाली ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा? जानिए IRCTC और ConfirmTkt की असली ऑनलाइन ट्रिक्स जिनसे पक्का टिकट मिलना आसान हो जाएगा
हर साल छठ पूजा के समय बिहार जाने वाली ट्रेनों (Indian Railways) में टिकट (छठ पूजा ट्रेन टिकट) पाना किसी युद्ध से कम नहीं होता. दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और पंजाब जैसे शहरों से लाखों लोग अपने घर लौटते हैं. नतीजा, हर ट्रेन फुल और वेटिंग लिस्ट (Train Ticket Waiting List) आसमान पर. लेकिन चिंता मत कीजिए, कुछ भरोसेमंद और आसान ऑनलाइन ट्रिक्स से आप छठ पूजा के समय भी कन्फर्म टिकट पाने के चांस बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे
1. छठ पूजा ट्रेन टिकट सही समय पर बुक करें
IRCTC पर टिकट पाने का सबसे पहला नियम है- टाइमिंग पकड़ना
सामान्य टिकट (General Reservation) – 120 दिन पहले खुलता है
Tatkal AC टिकट – सुबह 10 बजे से
Tatkal Sleeper टिकट – सुबह 11 बजे से
बुकिंग के समय पहले से लॉगिन रहें और इंटरनेट तेज रखें. मोबाइल ऐप, IRCTC वेबसाइट से तेज चलता है.
2. स्पीड बढ़ाने के लिए Auto Fill टूल का इस्तेमाल करें
बुकिंग के समय नाम, उम्र, एड्रेस डालने में टाइम लग जाता है और टिकट हाथ से निकल जाता है. इसलिए पहले से Autofill टूल इस्तेमाल करें-
ConfirmTkt Autofill Extension (Chrome)
Magic Autofill (IRCTC)
ये टूल आपके डिटेल्स पहले से सेव कर लेते हैं ताकि सिर्फ BookNow पर क्लिक करना पड़े.
3. Alternate Route Strategy अपनाएं
सीधे रूट पर टिकट नहीं मिल रहा? तो थोड़ा घुमा-फिरा रास्ता अपनाएं. जैसे-
मुंबई – पटना नहीं मिल रहा तो मुंबई – आरा या मुंबई – बक्सर आजमाएं.
दिल्ली – गोरखपुर – छपरा या सूरत – वाराणसी – पटना जैसे रूट्स भी काम कर जाते हैं.
Intermediate स्टेशनों से टिकट कन्फर्म मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं.
4. IRCTC + ConfirmTkt + Trainman का कॉम्बो
तीनों ऐप एक साथ चलाएं-
IRCTC: Booking के लिए
ConfirmTkt: Alternate route बताता है
Trainman: बताता है कि टिकट confirm होने के कितने प्रतिशत चांस हैं
अगर Trainman पर 80% से ऊपर दिख रहा है तो टिकट ले लीजिए- लगभग पक्का मिल जाएगा.
5. Premium Tatkal से बढ़ाएं मौका
थोड़ा महंगा है लेकिन सबसे पक्का तरीका यही है. Premium Tatkal में बहुत लिमिटेड सीट होती हैं, इसलिए फटाफट बुकिंग करें. ये भी सुबह 10 बजे (AC) और 11 बजे (Sleeper) खुलता है.
6. Vikalp Option जरूर चुनें
IRCTC की बुकिंग करते समय Vikalp ऑप्शन ऑन रखें. अगर आपकी चुनी हुई ट्रेन में टिकट confirm नहीं होता, तो IRCTC खुद आपको किसी दूसरी ट्रेन में कन्फर्म सीट दे देता है.
7. Festival Special Trains पर नजर रखें
हर साल छठ पूजा के पहले रेलवे Festival Special Trains चलाता है. ये ट्रेन्स खासकर पटना, दरभंगा, भागलपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर जैसी रूट्स पर चलायी जाती हैं. इनकी जानकारी आप NTES वेबसाइट या IRCTC के नोटिफिकेशन सेक्शन में पा सकते हैं.
8. Extra Tips
मंगलवार और बुधवार को टिकट मिलने के चांस थोड़ा बेहतर रहते हैं. पेमेंट के लिए UPI या Netbanking का इस्तेमाल करें- सबसे तेज होता है. Booking से पहले अपने IRCTC Wallet या UPI बैलेंस रेडी रखें. 9:55 AM से पहले लॉगिन रहिए, ताकि 10 बजे क्लिक करते ही बुकिंग हो जाए.
बढ़ जाएंगे टिकट कन्फर्म होने के चांस
अगर आप छठ पूजा पर बिहार जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऊपर बताये गए आसान ट्रिक्स को फॉलो करें. सही टाइमिंग, तेज इंटरनेट और Alternate रूट अपनाने से आपका टिकट कन्फर्म होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. तो इस बार बिना वेटिंग लिस्ट के अपने घर में छठ मनाइए. जय छठी मइया…
DigiLocker से Demat और Mutual Fund अकाउंट कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स में जानिए
