ChatGPT Vs Google: सर्च इंजन के तौर पर गूगल की बादशाहत को चुनौती, एक-दूसरे से कितना अलग हैं दोनों

ChatGPT Vs Google: पिछले दो दशकों से गूगल सर्च इंजन इंटरनेट खोज का मानक रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में चैटजीपीटी ने एक नया नजरिया पेश कर इस प्रभुत्व को चुनौती दी है. नवंबर 2022 में आये चैटजीपीटी ने लिंक के बजाय सीधे जवाब देकर ज्ञान आधारित खोज का अनुभव पूरी तरह बदल दिया. आइए जानें दोनों के बीच अंतर

By Rajeev Kumar | July 23, 2025 4:01 PM
an image

ChatGPT Vs Google: 2025 में सर्च इंजन तकनीक एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां पारंपरिक सर्च सिस्टम और जेनरेटिव AI के बीच प्रतिस्पर्धा नजर आने लगी है. Google, जो वर्षों से जानकारी खोजने के लिए प्रमुख विकल्प रहा है, अब ChatGPT सर्च की चुनौती का सामना कर रहा है, जो यूजर्स को एक अधिक इंटरैक्टिव और एनालिटिकल एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है.

ChatGPT Vs Google: दोनों में कितना अंतर है?

Google सर्च तकनीक मुख्य रूप से वेब क्रॉलिंग और पेज रैंकिंग एल्गोरिदम पर आधारित होती है, जो तेजी से लिंक और छोटे स्निपेट्स देती है. वहीं दूसरी ओर, ChatGPT सर्च एक जेनरेटिव AI सिस्टम है, जो Bing सर्च API के जरिये लाइव डेटा प्राप्त कर यूजर्स को सीधे जवाब देने की क्षमता रखती है. यह तकनीक केवल लिंक दिखाने की बजाय, पूरे सब्जेक्ट को बातचीत के माध्यम से समझाने की कोशिश करती है.

ChatGPT Vs Google: सर्च इंटरफेस कैसा है?

यदि हम इंटरफेस की बात करें, तो Google का क्लासिक सर्च बॉक्स वर्षों से यूजर्स के बीच जाना-पहचाना रहा है. जबकि ChatGPT सर्च एक चैट आधारित अनुभव देता है, जहां यूजर्स सवाल पूछते हैं और AI जवाब देता है जैसे कि कोई शोध सहायक से बात हो रही हो. इसके अलावा, Google में विज्ञापन और शॉपिंग फीचर्स शामिल हैं जो व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त हैं, वहीं ChatGPT सर्च फिलहाल ऐड-फ्री एक्सपीरिएंस ऑफर करता है, जिससे जानकारी प्राप्त करना अधिक स्वच्छ और उद्देश्यपूर्ण बन जाता है.

Google की बादशाहत पर ChatGPT ने रख दी तलवार, रोज पूछे जा रहे 2.5 अरब सवाल

Gemini, AI Mode और AI Overviews में क्या फर्क है? Google के इन AI टूल्स का मतलब और काम जानिए

ChatGPT Vs Google: रियलटाइम जानकारी देने में भी अंतर

गूगल और चैटजीपीटी के एक बड़ा और महत्वपूर्ण अंतर रियलटाइम जानकारी देने में भी है. Google रियलटाइम स्कोर, ट्रेंड्स और खबरें तुरंत उपलब्ध कराता है, जबकि ChatGPT कभी-कभी कुछ सेकंड की देरी से प्रतिक्रिया दे सकता है, क्योंकि यह मुश्किल सवालों पर पहले विश्लेषण करता है.

ChatGPT Vs Google: पॉइंट ऑफ यूज की बात

यूजर के पॉइंट ऑफ यूज के नजरिए से, Google सर्च उन स्थितियों में उपयुक्त है जहां त्वरित तथ्यों की खोज, किसी वेबसाइट या प्रोडक्ट तक पहुंच आवश्यक हो. वहीं ChatGPT सर्च तब अधिक प्रभावशाली होता है, जब कोई यूजर किसी मुश्किल या गहरे विषय को समझना चाहता है, कंटेंट या आइडिया जेनरेट कर रहा हो, या डेटा को शॉर्ट में जानना चाहता हो.

Google एक तेज लाइब्रेरियन, ChatGPT एक सधा हुआ रिसर्च असिस्टेंट

विशेषज्ञ यह मानते हैं कि दोनों प्लैटफॉर्म्स एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धी कम और पूरक ज्यादा हैं. जहां Google एक तेज लाइब्रेरियन की तरह काम करता है, वहीं ChatGPT एक सधा हुआ रिसर्च असिस्टेंट शोध सहायक बनकर उभरता है, जो न सिर्फ जानकारी देता है, बल्कि उसे समझने में मदद भी करता है.

AI Agent क्या है, कैसे है यह चैटबॉट्स से अलग लेवल की चीज?

WOOHOO! दुबई में खुल रहा दुनिया का पहला AI शेफ रेस्टोरेंट, जानिए इसकी खासियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version