Asus ने CES 2026 में पेश किया ROG का नया Zephyrus Duo डुअल-स्क्रीन लैपटॉप

Asus ने CES 2026 में नया ROG Zephyrus Duo पेश किया है. दो 16-इंच 3K OLED स्क्रीन, RTX 5090 ग्राफिक्स और डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ यह असली डुअल-स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप है.

By Rajeev Kumar | January 10, 2026 7:47 PM

CES 2026 में Asus ने अपने मशहूर ROG Zephyrus Duo को पूरी तरह नया रूप दिया है. यह अब ScreenPad Plus वाले पुराने डिजाइन से हटकर असली डुअल-स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप बन गया है. दो 16-इंच 3K OLED डिस्प्ले, डिटैचेबल कीबोर्ड और 320° हिंज इसे गेमर्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए बेहद खास बनाते हैं. यह अपडेट तीन साल बाद आया है और हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकता है.

Asus ने 2020 से 2023 तक ROG Zephyrus Duo को ScreenPad Plus के साथ पेश किया था. यह सेकेंडरी स्क्रीन कीबोर्ड के ऊपर झुकी रहती थी और टचपैड साइड में था. डिजाइन को “कूल” कहा गया, लेकिन यूजर्स ने कीबोर्ड और टचपैड को “क्रैम्प्ड” और “अजीब” बताया. 2026 में Asus ने इस आलोचना को ध्यान में रखते हुए ScreenPad Plus को हटाकर दूसरी फुल-साइज स्क्रीनजोड़ीहै.

नया Zephyrus Duo अब 213% ज्यादा स्क्रीन स्पेस देता है. गेमर्स Twitch या Discord चैट को बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं, वहीं कंटेंट क्रिएटर्स एडिटिंग और मल्टीटास्किंग में डुअल-स्क्रीन का फायदा उठा पाएंगे. डिटैचेबल कीबोर्ड और सेंटर टचपैड से टाइपिंग और गेमिंग दोनों का अनुभव बेहतर हुआ है.

इस लैपटॉप में Intel Core Ultra प्रॉसेसर और Nvidia GeForceRTX 5090 तक का ग्राफिक्स सपोर्ट है. 64GB RAM और 2TB स्टोरेज इसे हाई-एंड गेमिंग मशीन बनाते हैं. दोनों डिस्प्ले 3K OLED पैनल हैं जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,100 निट्स ब्राइटनेस है. कूलिंग के लिए Asus ने वेपर चेंबर, लिक्विड मेटल और ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया है.

टेक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि Asus ने Zephyrus Duo को ZenBook Duo जैसी फ्लेक्सिबिलिटी दी है, लेकिन Tent Mode जैसी नयी यूजर मोड्स इसे गेमिंग लैपटॉप्स में अलग पहचान दिलाते हैं. छह Dolby Atmos स्पीकर्स और Thunderbolt 4 पोर्ट्स इसे प्रीमियम सेगमेंट में मजबूती देते हैं. हालांकि 6.28 पाउंड वजन और भारी कीमत इसे मास मार्केट से दूर रख सकती है.

Asus ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछला मॉडल $3,499.99 में आया था. मौजूदा RAM और स्टोरेज शॉर्टेज को देखते हुए नया Zephyrus Duo इससे भी महंगा हो सकता है. यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए है जो अल्टीमेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग अनुभव चाहते हैं और प्रीमियम प्राइस देने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: CES 2026: टेक के सबसे बड़े मेले में इस बार इन 5 TV ने मचा दी हलचल, जानिए क्या है खास

यह भी पढ़ें: CES 2026: इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इन 5 गैजेट्स ने खींचा सबका ध्यान, क्या आपकी नजर पड़ी?