Rs 1449 में घर ले जाएं iQOO Z10 5G, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 7300mAh की तगड़ी बैटरी

iQOO Z10 5G Amazon Offer: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर iQOO Z10 5G पर जबरदस्त ऑफर चल रही है. इस सेल में आपको 21 हजार रुपये के इस फोन को खरीदने के लिए सिर्फ 1400 रुपये देने होंगे. जानिए कैसे ले सकते हैं इस ऑफर का लाभ.

By Shivani Shah | May 15, 2025 5:54 PM

अगर आप मिड रेंज बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर चाइनीज टेक ब्रांड iQOO के लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z10 5G पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप Snapdragon 7s Gen3 जैसे दमदार प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. 7300mAh की धांसू बैटरी वाले iQOO Z10 की खरीद पर आपको एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. जिससे आप अपना पुराना फोन बेचकर iQOO Z10 को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं iQOO Z10 पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में.

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरी Samsung Galaxy S24+ की कीमत, आधे दाम में यहां से खरीदने का सुनहरा मौका

इतने का मिल रहा है ऑफर | Offer on iQOO Z10 5G

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर iQOO Z10 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. इस मॉडल पर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस फोन को 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर भी आप इस फोन को खरीद सकते हैं. अपने पुराने फोन को देकर आप लगभग 20,550 रुपये की छूट पा सकते हैं. यानी कि पुराने फोन को एक्सचेंज कर iQOO Z10 खरीदने पर आपको एक रुपये भी नहीं देना होगा. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. पुराने फोन के कंडीशन के हिसाब से ही आपको ऑफर का लाभ मिलेगा.

iQOO Z10 5G के स्पेसिफिकेशन | iQOO Z10 5G Specifications

डिस्प्ले: iQOO Z10 5G में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.77inch कि FULL HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी.

कैमरा: iQOO Z10 5G के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 3 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर काम करेगा.

बैटरी: 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ iQOO Z10 5G में 7300mAh की बैटरी दी गई है.

कलर: iQOO Z10 5G में यूजर्स को दो कलर शियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे.

इसके अलावा धूल-पानी से बचाने के लिए फोन IP65 रेटिंग से लैस है. सिक्योरिटी के लिए iQOO Z10 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर यूजर्स को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च से पहले Realme GT 6T 5G के भाव गिरे, मिलेगा 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version