BSNL स्टूडेंट्स को ₹251 में दे रहा 100GB डेटा, जल्दी करें ऑफर बस इस दिन तक

BSNL Learner Plan: अगर आप स्टूडेंट हैं और अनलिमिटेड डेटा का फायदा चाहते हैं, तो फिर BSNL का 251 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है. ये प्लान खास स्टूडेंट्स के लिए कंपनी ने लॉन्च किया है. इस प्लान में 100जीबी डेटा का फायदा कंपनी दे रही है. हालांकि, ये ऑफर 13 दिसंबर को खत्म हो रहा है.

By Shivani Shah | December 4, 2025 8:13 AM

BSNL Learner Plan: हाल ही में, चिल्ड्रेंस डे के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने स्टूडेंट्स के लिए एक खास ऑफर BSNL Learner Plan पेश किया था. इस ऑफर के तहत कंपनी स्टूडेंट्स को सस्ते में 100GB डेटा का फायदा दे रही है. हालांकि, इस ऑफर की वैलिडिटी अब कुछ दिनों की है. जल्द ही कंपनी का ये ऑफर खत्म होने वाला है. ऐसे में अगर आप भी स्टूडेंट हैं और अपने ऑनलाइन क्लास, घंटों चलने वाले वीडियो लेक्चर या प्रोजेक्ट वर्क के लिए आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो फिर ऑफर खत्म होने से पहले इस प्लान को रिचार्ज कर ले. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

क्या है BSNL Learner Plan?

BSNL ने स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रेंस डे पर 251 रुपये में एक नया प्लान BSNL Leaner Plan ऑफर लॉन्च किया था. इस ऑफर प्लान के तहत कंपनी स्टूडेंट्स को 100GB डेटा का फायदा दे रही है. कंपनी इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी दे रही है.

कब से कब तक का है ऑफर?

BSNL का ये ऑफर 13 दिसंबर तक ही वैलिड है. यानी कि स्टूडेंट्स के पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए 9 दिन का ही समय है.

कैसे कर सकते हैं इस प्लान को एक्टिव?

स्टूडेंट्स इस प्लान को UPI से भी रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा BSNL के ऑफिशियल वेबसाइट, बीएसएनएल ऐप या फिर कस्टमर सर्विस सेंटर से भी इस प्लान को एक्टिवेट करवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ₹6 डेली खर्च पर साल भर मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी फेल

यह भी पढ़ें: एक बार रिचार्ज और साल भर की छुट्टी, BSNL सस्ते में दे रहा 365 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेली डेटा-कॉलिंग भी