250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 2GB डेली डेटा भी

BSNL Cheapest Recharge Plan: बीएसएनएल अपने यूजर्स को 250 रुपये से भी कम में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें आपको 2GB डेली डेटा का भी फायदा मिलेगा. जानिए इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में.

By Shivani Shah | November 4, 2025 2:47 PM

BSNL Cheapest Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है. अपने 4G सर्विस को रोलआउट करने के बाद कंपनी ने कई सारे सस्ते प्लान्स लॉन्च भी किये हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को किफायती दामों में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा दे रही है. सबसे खास बात तो यह है कि, कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ 28 दिन ही नहीं बल्कि पूरे 30 दिन वाला प्लान भी लिस्टेड है. जिसकी कीमत 250 रुपये से कम है. ऐसे में अगर आप भी BSNL यूजर हैं और मंथली रिचार्ज प्लान खरीदते हैं, तो फिर आपके लिए ये प्लान अच्छा ऑप्शन है. आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में.

BSNL का 30 दिनों वाला प्लान | BSNL 30 Days Validity Plan

BSNL के पोर्टफोलियो में 30 दिनों वाला प्लान भी शामिल है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा भी. डेटा कि बात करें तो कंपनी अपने इस किफायती प्लान में डेली 2GB डेटा का फायदा भी दे रही है. वहीं, कीमत कि बात करें तो इस प्लान की कीमत सिर्फ 229 रुपये है. ऐसे में डेली खर्च के हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स को डेली 8 रुपये से भी कम खर्च में कॉलिंग और डेटा का अच्छा-खासा फायदा मिलेगा.

Bsnl का 30 दिनों वाला प्लान

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?

BSNL का ये 229 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो कम पैसे में डेटा और कॉलिंग दोनों बेनिफिट्स चाहते हैं. साथ ही ये प्लान उनके लिए भी अच्छा ऑप्शन हैं, जो अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं. ऐसे में 250 रुपये से कम में उनका नंबर भी एक्टिव रहेगा और कॉलिंग-डेटा का फायदा भी मिलेगा.

BSNL का 229 रुपये वाला प्लान कितने दिनों के लिए वैलिड है?

बीएसएनएल का यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं?

इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 फ्री SMS प्रति दिन का फायदा मिलता है.

डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कितनी रहती है?

2GB डेली लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है, जिससे बेसिक ब्राउजिंग या WhatsApp चैट जैसी हल्की एक्टिविटीज की जा सकती है.

BSNL यूजर्स की मौज, 225 रुपये में मिल रहा डेली 2.5GB डेटा, साथ में 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

BSNL का सीनियर सिटीजन्स को बड़ा तोहफा! पेश किया सालभर चलने वाला ‘सम्मान प्लान’, मिलेंगे ढेरों फायदे