साढ़े तीन पैसे में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा रहा BSNL

BSNL ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जिसमें ₹1 में मिल रही है अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS. जानिए पूरी डिटेल

By Rajeev Kumar | August 10, 2025 6:32 PM

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ टेलीकॉम बाजार में हलचल मचा दी है. इस प्लान में यूजर्स को साढ़े तीन पैसे से भी कम खर्च पर डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इस कदम से निजी कंपनियों की चिंता बढ़ना तय है.

₹1 वाला धमाकेदार प्लान

BSNL का यह नया प्रीपेड प्लान खासतौर पर नए यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. महज ₹1 में मिलने वाला यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS जैसी सुविधाएं देता है. 1 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध इस ऑफर में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें शामिल हैं:

  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • फ्री नेशनल रोमिंग
  • डेली 2GB डेटा
  • रोजाना 100 फ्री SMS
  • BiTV का एक्सेस (350+ लाइव चैनल)
  • इस प्लान की कीमत ₹1 है, यानी यूजर्स को प्रतिदिन सिर्फ ₹3.4 खर्च करने पड़ते हैं.

336 दिन वाला लॉन्ग टर्म प्लान

BSNL ने एक और सस्ता प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 336 दिन है. इस प्लान में यूजर्स को मिलते हैं:

336 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग

फ्री नेशनल रोमिंग

कुल 24GB डेटा (बिना डेली लिमिट)

रोजाना 100 फ्री SMS

इस प्लान की कीमत ₹1499 है, यानी हर महीने लगभग ₹130 खर्च करने होंगे.

BiTV का एक्सेस भी फ्री

BSNL अपने सभी प्लान्स के साथ BiTV का एक्सेस भी देता है, जिसमें यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखने को मिलते हैं. यह फीचर खासतौर पर मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए एक बोनस है.

BSNL Plan: IF-TV से लेकर VPN तक, नये प्लान से निजी कंपनियों के छक्के छुड़ाएगी बीएसएनएल

बीएसएनएल को सरकार की दो टूक: सेवा सुधारो, टावर बिजली दुरुस्त करो

₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!