बस ₹1 में मिलेगा डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, नये यूजर्स जल्दी करें, BSNL ऑफर बस कल तक
BSNL 1 Rs Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL नये ग्राहकों को बस 1 रुपये में नया 4G सिम दे रही है. साथ ही 30 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा भी नए सिम के साथ दे रही है.
BSNL 1 Rs Offer: अगर आप अपने दादा-दादी या मम्मी के लिए नया सिम लेना चाहते हैं, तो फिर BSNL का 1 रुपये वाला ऑफर आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. क्योंकि, देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL सिर्फ 1 रुपये में नया 4G सिम दे रही है. दरअसल, दिवाली के खास मौके पर अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी नये ग्राहकों के लिए खास दिवाली बोनांजा ऑफर लेकर आई थी. इस ऑफर के तहत कंपनी नये यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में नया 4G सिम और साथ में कई सारे फायदे भी दे रही है. ऐसे में सस्ते में नया सिम लेने और BSNL नेटवर्क से जुडने का अच्छा मौका है. लेकिन जल्दी करिए, क्योंकि कल 15 नवंबर को ये ऑफर खत्म हो रहा है. आइए जानते हैं, डिटेल्स में इसके बारे में.
क्या है BSNL का 1 रुपये वाला ऑफर?
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दिवाली के मौके पर नये यूजर्स के लिए कई सारे ऑफर्स पेश किये थे. इन ऑफर्स में 1 रुपये वाला ऑफर भी शामिल है. इस 1 रुपये वाले ऑफर के तहत, कंपनी नये यूजर्स (जिन्होंने पहले कभी BSNL सिम का इस्तेमाल नहीं किया है) को सिर्फ 1 रुपये में नया 4G सिम दे रही है. यानी कि आप अगर BSNL से जुड़ना चाहते हैं, तो आप सिर्फ 1 रुपये में BSNL का नया सिम ले सकते हैं.
किन यूजर्स को मिलेगा इस ऑफर का फायदा?
बीएसएनएल के इस ऑफर का फायदा सिर्फ नये यूजर्स को ही मिलेगा, जो अब तक बीएसएनएल सर्विस से नहीं जुड़े हैं.
1 रुपये में क्या मिलेंगे फायदे?
1 रुपये में कंपनी न सिर्फ BSNL का 4G सिम दे रही है, बल्कि इसके साथ कई सारे बेनिफिट्स भी दे रही है. 1 रुपये में नये यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा कंपनी दे रही है.
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, बस अपने BSNL के नजदीकी सेंटर में जाना है. यहां आपको अपने आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड देकर जरूरी KYC प्रोसेस पूरी करें. इसके बाद ऑफर के तहत आपसे 1 रुपये का चार्ज लिया जाएगा और आपको BSNL का नया 4G सिम दिया जाएगा. इसके बाद सिम एक्टिव होते ही आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिल जाएगी, जिससे आप अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री मैसेजिंग का फायदा उठा सकेंगे.
कब तक है ऑफर?
BSNL का ये दिवाली बोनांजा स्कीम 15 नवंबर तक चलने वाला है. यानी की आपके पास बस कल भर का समय है.
यह भी पढ़ें: 250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 2GB डेली डेटा भी
यह भी पढ़ें: BSNL भी चली JIO की राह, घटा दी कई प्लान्स की वैलिडिटी, यूजर्स को झटका
