₹25,000 से कम में मिल रहे ₹50,000 वाले Smart TV, आधी कीमत में सिनेमा हॉल बन जाएगा आपका बेडरूम
Smart TV: अगर आप साल खत्म होने से पहले नया स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय है. अमेजन पर 43-इंच स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. 25 हजार रुपये से कम में आपको कई प्रीमियम ब्रांड्स के शानदार ऑप्शन मिल जाएंगे. चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन से टॉप ब्रांड शामिल हैं.
Smart TV: कई स्मार्ट टीवी कंपनियों ने अपने नए और लेटेस्ट टीवी मार्केट में लॉन्च किए हैं. अगर आप भी नया साल शुरू होने से पहले टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अमेजन आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आया है. इस सेल में आपको कई टॉप ब्रांड्स के टीवी मिल जाएंगे. इन सभी टीवी में एडवांस डिस्प्ले, शानदार ब्राइटनेस और दमदार साउंड मिलता है. ये कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे आप अपने फेवरेट गेम्स और एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं. इनका स्टाइलिश डिजाइन भी इतना बढ़िया है कि आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ जाएगा. आइए जल्दी से इन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं.
TCL (43 inches) Metallic Bezel Less Series
TCL का ये 43-इंच वाला TV आप फिलहाल ₹21,990 में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असली कीमत ₹52,990 है. यानी आपको 59% का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है. इस TV में आपको HDR10 और AiPQ प्रोसेसर के साथ बेहतरीन विजुअल क्वालिटी मिलती है. साउंड के लिए इसमें 24W Dolby Atmos और DTS-X का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें फास्ट क्वाड-कोर प्रोसेसर और Netflix, Prime Video, Hotstar जैसे OTT ऐप्स भी पहले से मौजूद हैं.
Xiaomi (43 inch) X Ultra HD 4K
यह Xiaomi का 43-इंच वाला TV है. अभी यह 42% डिस्काउंट पर मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹24,999 रह जाती है. इसमें 4K Ultra HD डिस्प्ले, बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे वीडियो काफी स्मूद चलता है. इसके साथ 30W के स्पीकर्स और Dolby Audio सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा इसमें ढेरों OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Bluetooth और Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है.
Samsung (43 inches) FHD Smart LED TV
ये पॉपुलर Samsung स्मार्ट TV 43-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इसे आप 26% डिस्काउंट में सिर्फ ₹21,990 में खरीद सकते हैं. इसका 1920×1080 रेजोल्यूशन वीडियो क्वालिटी को काफी साफ और शार्प बनाता है.
इस स्मार्ट TV में HDR10+ और PurColor टेक्नोलॉजी मिलती है, जो रंगों को और ज्यादा नेचुरल और खूबसूरत बनाती है. इसके साथ 20W का दमदार साउंड, Object Tracking Sound Lite और Q-Symphony सपोर्ट मिलता है, जिससे आपको थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है.
यह भी पढ़ें: Smart TV: मूवीज-सीरीज देखते-देखते फंस जाती है स्क्रीन? कैश क्लियर करेंगे तो मिनटों में होगी दिक्कत दूर, जानें तरीका
