Arattai ऐप ने तोड़ा रिकॉर्ड: 10 मिलियन डाउनलोड, Zoho का स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
भारत में Zoho का Arattai ऐप देखते ही देखते काफी फेमस हो गया है. गूगल प्ले स्टोर पर अब तक इस ऐप को 10 मिलियन यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. इस मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग ऐप को कई मिनिस्टर्स और फाउंडर्स भी डाउनलोड कर चुके हैं. जिसके बाद से इस ऐप ने तेजी से ग्रोथ हासिल किया है.
भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation द्वारा बनाया गया देसी चैटिंग ऐप Arattai लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है. अब तक Google Play Store पर 10 मिलियन यूजर इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. वहीं, 10 मिलियन डाउनलोड के साथ यह ऐप प्ले स्टोर पर भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में किसी भी देसी ऐप के लिए ये बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. बता दें कि, मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग ऐप को कई मिनिस्टर्स और फाउंडर्स द्वारा डाउनलोड करने के बाद इस ऐप ने तेजी से ग्रोथ हासिल किया है.
क्या है Arattai App?
Zoho का Arattai ऐप WhatsApp की तरह एक मैसेंजर ऐप है. Arattai को व्हाट्सऐप का घरेलू ऑप्शन भी बताया जा रहा है. क्योंकि, Arattai भी यूजर्स को चैटिंग से लेकर वॉयस-वीडियो कॉलिंग, फोटो-वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे फीचर्स ऑफर कर रहा है. हालांकि, कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो Arattai अपने यूजर्स को ऑफर कर रहा है, जो व्हाट्सऐप पर अब तक नहीं आया है. साथ ही यह ऐप WhatsApp और अन्य ऐप्स की तरह प्राइवेसी और सिक्योरिटी भी ऑफर करता है. वहीं, इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह स्लो नेटवर्क में भी काम करेगा. साथ ही इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फोन के स्पेस की भी चिंता नहीं होगी. कम स्पेस में भी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
WhatsApp से कैसे अलग है Arattai?
Arattai ऐप WhatsApp से थोड़ा अलग है. क्योंकि, इस ऐप में कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो अब तक व्हाट्सऐप पर नहीं आए हैं. जैसे कि:
इस ऐप में एक पॉकेट फीचर दिया गया है. जिससे यूजर अपने फोटो-वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को अलग से संभाल कर स्टोर कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऐप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है. जिसमें यूजर्स को “Till I Reach” का ऑप्शन मिलता है. यानी कि यूजर्स जब तक उस लोकेशन पर पहुंच न जाए तब तक वे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को लोकेशन शेयर कर सकते हैं.
ऐप में यूजर्स को एक मेंशन पेज भी मिलता है. जिससे ग्रुप चैट्स में यूजर को मेंशन किये गए चैट्स अलग से मेंशन पेज में रहेंगे.
Arattai ऐप यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर भी ऑफर करता है. जिससे यूजर्स अपने फोन और लैपटॉप/कंप्यूटर के अलावा इस ऐप का इस्तेमाल Android TV में कर सकते हैं.
ऊपर दिए गए ये सारे स्पेशल फीचर्स Arattai ऐप को WhatsApp से अलग बनाती है. हालांकि, Arattai ऐप में अभी भी सेफ्टी और सेक्योरिटी से जुड़े फीचर्स जोड़ने की जरूरत है.
मीटिंग शेड्यूल से लेकर 5 ऐसे फीचर्स जो Arattai को बनाते हैं WhatsApp से अलग
श्रीधर वेम्बू ने बताया अरट्टाई ऐप का रहस्य, 20 साल की मेहनत का फल
