iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple के ये मॉडल्स हुए आउटडेटेड, देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं

Apple Vintage iPhone List: Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा. इससे पहले कंपनी ने iPhone XS, X, 8 और 8 Plus को विंटेज लिस्ट में डाल दिया है. जानिए इसका मतलब और असर

By Rajeev Kumar | September 9, 2025 10:31 PM

Apple Vintage iPhone List: Apple एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाका करने जा रहा है. 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी और इस बार कंपनी सबसे पतला iPhone मॉडल- iPhone 17 Air पेश कर सकती है. साथ ही, नयी Apple Watch और AirPods भी लॉन्च होने की उम्मीद है. लेकिन इस नये लॉन्च से पहले Apple ने कुछ पुराने iPhones को ‘विंटेज’ घोषित कर दिया है. अगर आपका iPhone इस लिस्ट में है, तो अब अपग्रेड करने का वक्त आ गया है.

कौन-कौन से iPhones हुए विंटेज?

Apple की ‘विंटेज’ लिस्ट में इस बार शामिल हैं:

iPhoneXS

iPhoneXS Max

iPhone X

iPhone 8

iPhone 8 Plus

iPhone 8 (PRODUCT) RED वर्जन

इन सभी मॉडल्स को सितंबर 2025 के बाद iOS अपडेट मिलना बंद हो जाएगा. यानी iOS 26 इन डिवाइसेज के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

विंटेज लिस्ट का मतलब क्या है?

Apple की ‘विंटेज’ लिस्ट में वे डिवाइस आते हैं जिनके लॉन्च को 5 साल हो चुके हैं. इसका मतलब:

अब इन्हें iOS का लेटेस्ट वर्जन नहीं मिलेगा

लेकिन सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे

रिपेयर सर्विस Apple के अधिकृत सर्विस सेंटर से मिलती रहेगी

हालांकि, दो साल बाद यही डिवाइस ‘obsolete’ लिस्ट में चले जाएंगे, जहां से Apple पूरी तरह सपोर्ट हटाता है.

रिपेयर और सिक्योरिटी का क्या होगा?

विंटेज डिवाइस को वायरस और साइबर थ्रेट्स से बचाने के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे

हार्डवेयर रिपेयर Apple सर्विस सेंटर से संभव रहेगा

लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट नहीं मिलेगा.

अपग्रेड करने का सही समय

अगर आपके पास iPhone 8, X या XS सीरीज का कोई मॉडल है, तो अब अपग्रेड का सही समय है. क्योंकि अगले दो साल में ये डिवाइस पूरी तरह प्रचलन से बाहर हो जाएंगे. वहीं iPhone 14 और 15 यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है- iOS 26 से ये और पावरफुल हो जाएंगे. एक Apple रजिस्टर्ड डेवलपर के अनुसार, iOS 26 पहले डेवलपर डिवाइस पर टेस्ट होता है. यानी जो सॉफ्टवेयर आपके iPhone में आएगा, वो पहले उनके iPhone से पास होगा.

Android vs iPhone: एंड्रॉयड छोड़कर लोग क्यों टूट पड़ रहे आईफोन पर? जानिए वो 6 बड़े कारण

iPhone 17 Series की आज होगी बड़ी लॉन्चिंग, जानिए डिजाइन से लेकर कैमरा में क्या हो रहा बदलाव