Apple फैंस के लिए खुशखबरी! iPhone 17 के बाद इस हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं 3 न्यू गैजेट्स, जानें डिटेल
Apple Upcoming Products: Apple के फैंस को नए डिवाइस के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. Bloomberg के जाने-माने टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमैन के मुताबिक, कंपनी इस हफ्ते तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. ये प्रोडक्ट्स हैं iPad Pro, Vision Pro और बेस मॉडल वाला 14-इंच MacBook Pro.
Apple Upcoming Products: पिछले महीने ही Apple ने अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च किया था जो लोगों को खूब पसंद आया. और अब Apple अपने नए पोडक्ट्स को लाने की तैयारी में लग गया है, यानी Apple के फैंस को नए डिवाइस के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. Bloomberg के जाने-माने टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमैन के मुताबिक, कंपनी इस हफ्ते तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. ये प्रोडक्ट्स हैं iPad Pro, Vision Pro और बेस मॉडल वाला 14-इंच MacBook Pro. इन तीनों में Apple का नेक्स्ट जनरेशन वाला M5 चिप मिलने की उम्मीद है. आइए इन तीनों प्रोडक्ट्स के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.
iPad Pro
नया iPad Pro लॉन्च से पहले ही रूस में कुछ अनबॉक्सिंग वीडियोज में नजर आ गया है. अनबॉक्सिंग के समय ही इसके कुछ अहम फीचर्स भी पता चल चुकी है. बताया जा रहा है कि इसमें नया M5 चिप, 12GB रैम और थोड़ा बदला हुआ ब्रांडिंग होगा. अब इसके पीछे से ‘iPad Pro’ लिखा हटाया गया है. हालांकि इसका डिजाइन में कुछ ज्यादा बदला नहीं गया है. परफॉर्मेंस के मामले में, M5 चिप में 9-कोर CPU दिया गया है, जिसमें 3 परफॉर्मेंस कोर और 6 एफिशिएंसी कोर हैं.
Vision Pro
अपडेटेड Vision Pro हेडसेट में भी M5 चिप मिल सकता है, साथ ही इसमें बेहतर इनपुट प्रोसेसिंग के लिए एक नया R2 चिप भी आ सकता है. नए मॉडल में एक ज्यादा कम्फर्टेबले “Dual Knit Band”, Space Black कलर ऑप्शन, और Wi-Fi 6 सपोर्ट जारी रह सकता है. गुरमन के मुताबिक, Apple ने अभी फिलहाल असली नेक्स्ट-जेनरेशन Vision Pro और हल्के “Vision Air” वर्जन पर काम रोक दिया है, और अब वो अपना ध्यान स्मार्ट ग्लासेस पर लगा रहा है.
MacBook Pro
आखिरकार, M5 चिप वाला बेस 14-inch MacBook Pro लॉन्च के लिए तैयार बताया जा रहा है. इस बार डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन आने वाले मॉडल्स में OLED डिस्प्ले, टचस्क्रीन और 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब iPhone लीजिए भाड़े पर, EMI से भी पड़ेगा सस्ता, आ गई ये खास सर्विस
