App Clip : बिना ऐप के देख सकेंगे Reels, Instagram पर आ रहा यह जबरा फीचर

App Clip - इंस्टाग्राम इन दिनों ऐप क्लिप्स नाम के एक नये फीचर पर काम कर रहा है. यह कुछ-कुछ ऐसा ही फीचर है, जो पहले टिकटॉक पर भी देखा जाता था. ऐप क्लिप्स फीचर लोगों को ऐप डाउनलोड करने से पहले एक खास सुविधा को इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है.

By Rajeev Kumar | February 21, 2024 6:00 PM

App Clip – Instagram New Feature: मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम भारत सहित दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मंचों में शामिल है और इसे हर दिन करोड़ों लोग यूज करते हैं. अपने शुरुआती दिनों से उलट, यह ऐप अब सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म तक सीमित नहीं है. विगत कुछ वर्षों में कंपनी ने इसमें कई धाकड़ फीचर्स ऐड किये हैं.

बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस

इंस्टाग्राम के इन नये फीचर्स ने ऐप को यूज करने का तरीका बदल डाला है और इसे अब मैसेजिंग प्लैटफॉर्म के रूप में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि, मेटा ने इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म पर जब से रील्स को पेश किया है, तब से इसकी पॉपुलैरिटी एकदम से अगले लेवल पर पहुंच गई है. अब यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए एक नये फीचर की टेस्टिंग चल रही है. खास बात यह है कि यह लोगों को ऐप डाउनलोड किये बिना इंस्टाग्राम रील्स देखने की आजादी देगा.

Bizarre! लड़की ने बॉस से ऐसे लिया बदला! जॉब छोड़ते ही बदल डाले सबके ई-मेल पासवर्ड, Instagram पर बतायी पूरी बात

इंस्टाग्राम का ऐप क्लिप्स फीचर

इंस्टाग्राम इन दिनों ऐप क्लिप्स नाम के एक नये फीचर पर काम कर रहा है. यह कुछ-कुछ ऐसा ही फीचर है, जो पहले टिकटॉक पर भी देखा जाता था. ऐप क्लिप्स फीचर लोगों को ऐप डाउनलोड करने से पहले एक खास सुविधा को इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है. इससे आप प्लैटफॉर्म पर मौजूद शाॅर्ट वीडियोज काे देख सकते हैं.

Viral Instagram Game: एक मछली पानी में गई छपाक, जानें इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे वायरल गेम का पूरा सच

iOS यूजर्स के लिए फीचर

9to5Mac रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम ऐप वर्जन 319.0.2 में एक ऐप क्लिप फीचर स्पॉट किया गया है, जो टेस्ट-फ्लाइट के जरिये बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप क्लिप आईओएस यूजर्स को इंस्टाग्राम के शाॅर्ट वीडियो कंटेंट रील्स को ब्राउजर की जगह ऐप के ओरिजिनल यूजर इंटरफेस में देखने की सहूलियत देता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फीचर काे यूज करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है. ऐप क्लिप के साथ यूजर्स रील देख सकते हैं, और यहां तक कि उन्हें दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

नये फीचर की टेस्टिंग

इंस्टाग्राम के नये फीचर्स ने ऐप यूज करने का तरीका बदल दिया है और अब मैसेजिंग प्लैटफॉर्म के रूप में भी इस्तेमाल हो रहा है. मेटा ने इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म पर रील्स को पेश किया है, तब से इसकी लोकप्रियता अगले स्तर पर पहुंच गई है. यूजर्स के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए एक नये फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इसकी खूबी यह है कि इससे ऐप डाउनलोड किये बिना इंस्टाग्राम रील्स देखने की सहूलियत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version