199 रुपये में 28 दिनों तक एक्टिव रहेगा नंबर, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा AI का फ्री सब्सक्रिप्शन
Airtel Recharge Plan: एयरटेल के पोर्टफोलियो में सस्ते से लोएकर महंगे प्लान्स लिस्टेड हैं. ऐसे में अगर आप अपना नंबर सिर्फ एक्टिव रखना चाहते हैं, तो फिर 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
Airtel Recharge Plan: आजकल हर कोई अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए सस्ते एंट्री लेवल वाले प्लान की तलाश में रहता है, जिसमें महीने भर की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और काम चलाऊ डेटा मिल जाए. क्योंकि, इस तरह के प्लान्स से नंबर भी एक्टिव रहते हैं और कॉलिंग-डेटा का फायदा भी मिल जाता है. ऐसे में अगर आप Airtel यूजर हैं और इसी तरह के प्लान की तलाश में हैं, तो फिर एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
क्या है एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान?
Airtel के पोर्टफोलियो पर कई सारे प्लान्स लिस्टेड हैं, जिसमें मंथली से लेकर एनुअल और अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स शामिल हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है 199 रुपये वाला प्लान. 199 रुपये वाला प्लान Airtel का सबसे सस्ता और एंट्री लेवल प्लान है. यानी कि सस्ते में नंबर एक्टिव रखने के लिए सबसे बढ़िया प्लान ऑप्शन.
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में क्या मिलते हैं बेनिफिट्स?
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 28 दिनों तक यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी कंपनी यूजर्स को दे रही है. डेटा कि बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 2GB डेटा ही मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में फ्री HelloTunes, फ्री स्पैम अलर्ट और Perplexity AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
किन यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान?
एयरटेल का ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें सस्ते में अपना नंबर एक्टिव रखना है या जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. ऐसे यूजर्स इस प्लान को ले सकते हैं.
Perplexity Pro AI फ्री में कैसे करें क्लेम?
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फ्री Perplexity AI Pro का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले इसे क्लेम करना होगा. क्लेम करने के लिए यूजर्स को Airtel Thanks App ओपन कर ‘Rewards’ सेक्शन में जाना होगा और वहीं से आप इसे क्लेम कर सकते हैं.
क्या 199 रुपये वाले प्लान में डेली डेटा लिमिट होती है?
नहीं, इस प्लान में टोटल 2GB डेटा मिलता है, जो 28 दिनों के लिए वैलिड है. यानी इसमें किसी तरह का डेली लिमिट नहीं है. आप अपनी जरूरत के अनुसार डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डेटा नहीं, बस चाहिए अनलिमिटेड कॉलिंग? तो Airtel के ये प्लान्स हैं बेस्ट चॉइस
यह भी पढ़ें: Airtel Rs 398 vs Rs 399 Plan: कीमत में बस ₹1 का फर्क, पर डेटा में बड़ा अंतर, जानें कौन सा प्लान है बेस्ट
