Airtel अपने इस प्लान में दे रहा 90 दिनों की वैलिडिटी, साथ में कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा भी

Airtel 90 Days Validity Recharge Plan: एयरटेल अपने 929 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली डेटा का फायदा भी मिलेगा.

By Shivani Shah | December 7, 2025 10:11 PM

Airtel 90 Days Validity Recharge Plan: महंगे होते रिचार्ज प्लान्स के दौर में हर यूजर ऐसे प्लान्स की तलाश में रहता है, जिसमें उन्हें सस्ते में ही लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेटा का भी फायदा मिले. ऐसे में अगर आप Airtel यूजर हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं. क्योंकि, कंपनी अपने यूजर्स को एक ऐसा प्लान ऑफर करती है, जिसमें 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेली डेटा का भी फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

Airtel का 90 दिनों वाला प्लान

Airtel के पोर्टफोलियो में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स लिस्टेड हैं, इन्हीं प्लान्स में से एक है 90 दिनों वाला प्लान. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा दे रही है. डेटा कि बात करें, तो इस प्लान में कंपनी यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का फायदा दे रही है. यानी कि लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा भी मिलेगा. इतना ही नहीं, इस प्लान में फ्री स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून्स और Perplexity AI Pro का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है.

Airtel का 90 दिनों वाला प्लान

क्या है कीमत?

कीमत कि बात करें, तो एयरटेल के इस प्लान की कीमत 929 रुपये है. महीने के हिसाब से देखा जाये, तो 309 रुपये हर महीने खर्च होंगे. वहीं, डेली खर्च के हिसाब से करीब 10 रुपये का रोजाना खर्च यूजर्स के पॉकेट पर पड़ेगा. ऐसे में 10 रुपये के डेली खर्च में आप 90 दिन यानी पूरे 3 महीने तक रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा.

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?

एयरटेल का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्हें सस्ते में लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेजिंग का फायदा चाहिए, वे भी इस प्लान को ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कम बजट में बड़ा फायदा, 500 रुपये से कम में Airtel दे रहा 77 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री मैसेजिंग

यह भी पढ़ें: एक रिचार्ज में चलेंगे 3 सिम, Airtel के फैमिली पोस्टपेड प्लान में डेटा-कॉलिंग से लेकर मिल रहा OTT का भी फायदा