Soan Papdi से लेकर Kaju Katli तक बने Ramp Models! AI Video ने जीता इंटरनेट का दिल, देखें वायरल वीडियो
Diwali Sweet Fashion Show: AI वीडियो में Soan Papdi, Kaju Katli, Gulab Jamun जैसी मिठाइयां Ramp Models बनकर स्टाइल में वॉक करती नजर आईं. जानिए इस वायरल Diwali Sweet Fashion Show का मजेदार सच
Diwali Sweet Fashion Show: दिवाली आते ही मिठाइयों का मौसम शुरू हो जाता है और इस बार सिर्फ खाने के लिए नहीं, फैशन शो के रैंप पर चलने के लिए भी! जी हां, सोशल मीडिया पर एक AI-Generated वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Soan Papdi, Kaju Katli, Gulab Jamun जैसी मिठाइयां Ramp Models बनकर स्टाइल में वॉक करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को देखकर इंटरनेट हंसी से लोटपोट हो गया और अब लोग इसे ‘Diwali Sweet Fashion Show’ कहकर शेयर कर रहे हैं.
जब मिठाइयां बनीं फैशन मॉडल!
AI आर्टिस्ट ने इस वीडियो में सभी पारंपरिक भारतीय मिठाइयों को रैंप मॉडल्स की तरह दिखाया है.
वीडियो की शुरुआत होती है Kaju Katli से, जो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फैशनिस्टा अंदाज में वॉक करती दिखती है. इसके बाद आती हैं Gulabi Jaan, Pedda Laal, Milk Cake Tau, Barfi Kumari, Gareeb Motichoor Laal और आखिर में Soan Papdi Devi, जो साड़ी में स्टाइलिश लुक में नजर आती है.
वीडियो इतना क्रिएटिव और मजेदार है कि इसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है. लोगों को सबसे ज्यादा मजा इन मिठाइयों के नामों पर आया, जो बेहद फनी और सोच-समझकर रखे गए हैं.
Diwali Sweet Fashion Show: यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘the_toons_buddies’ द्वारा शेयर किया गया है. पोस्ट का कैप्शन था – Diwali Ka Sweet Fashion Show – Aapke Ghar Ki Mithai Kaun Banegi?
वीडियो को अब तक 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यूज, 9 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. यूजर्स के रिएक्शन भी बेहद मजेदार हैं – एक ने लिखा, Moti chur ko gareeb kyu banaya, meri fav hai! दूसरे यूजर ने कहा, Kaju Katli toh Diwali की queen hai!एक और ने लिखा, Soan Papdi deserves more respect! कई लोगों ने तो इन मिठाइयों को अपने दोस्तों से भी कंपेयर करना शुरू कर दिया है.
इस साल कब है दीवाली?
इस साल Diwali 2025 देश के कुछ हिस्सों में 20 अक्टूबर को और बाकी जगहों पर 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी. मिठाइयों और त्यौहार की इस तैयारी के बीच यह AI वीडियो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है.
FAQs: वायरल AI Diwali Sweet Video से जुड़े सवाल
यह वायरल वीडियो किसने बनाया है?
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘the_toons_buddies’ ने शेयर किया है.
इस वीडियो में कौन-कौन सी मिठाइयां दिखीं?
Kaju Katli, Gulab Jamun (Gulabi Jaan), Milk Cake, Barfi, Motichoor Ladoo और Soan Papdi.
इस वीडियो को कितने व्यूज मिले हैं?
अब तक 27 मिलियन (2 करोड़ 70 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस साल दीवाली कब मनाई जाएगी?
देश के ज्यादातर हिस्सों में 21 अक्टूबर 2025 को दीवाली मनाई जाएगी.
WATCH: बिग बी ने कार में लबूबू डॉल लगाकर चला डाली हनुमान चालीसा, यूजर्स बोले- क्या कॉम्बिनेशन है!
Viral Video: सड़क पर कीलें बिछाकर ड्राइवरों को फंसाने की साजिश! क्या आपने भी महसूस किया है ऐसा?
