AI की शरण में देश की आधी कंपनियां, IT पर पैसे खर्च करने में पीछे, जानिए क्या कहती है EY-CII की रिपोर्ट
EY-CII रिपोर्ट के अनुसार आधी भारतीय कंपनियां GenAI अपना रही हैं, लेकिन 95% संगठन IT बजट का 20% से कम ही AI पर खर्च कर रहे हैं.
AIdea of India: देश की कंपनियों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को लेकर रुचि तेजी से बढ़ रही है, लेकिन निवेश का स्तर अब भी उम्मीद से काफी नीचे है. नयी ईवाई – सीआईआई रिपोर्ट बताती है कि बड़ी संख्या में भारतीय संगठन एआई आधारित समाधान अपनाने लगे हैं, पर खर्च बढ़ाने को लेकर उनका रुख अभी सतर्क है.
47% कंपनियों में GenAI का सक्रिय उपयोग
रिपोर्ट के अनुसार लगभग आधी भारतीय कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन प्रॉसेसेज में अब जेनरेटिव एआई (GenAI) को किसी-न-किसी रूप में शामिल कर लिया है. 47 प्रतिशत उद्यमों ने स्वीकार किया कि उनके पास कई स्पष्ट उपयोग मामलों पर काम चल रहा है, जबकि 23 प्रतिशत अभी शुरुआती प्रयोगात्मक चरण में हैं.
व्यावसायिक प्रभाव को लेकर भरोसा, तैयारी भी मजबूत
सर्वेक्षण दिखाता है कि भारतीय उद्योग एआई की संभावनाओं को लेकर काफी आत्मविश्वास रखते हैं. 76 प्रतिशत कॉर्पोरेट नेतृत्व का मानना है कि GenAI आने वाले वर्षों में व्यावसायिक ढांचे पर गहरा प्रभाव डालेगा. लगभग 63 प्रतिशत संगठनों ने कहा कि वे इस तकनीक के प्रभावी उपयोग के लिए तैयार हैं या तेजी से तैयारी कर रहे हैं.
AI Budget पर कंपनियों का रुख अब भी सतर्क
उम्मीद बढ़ने के बावजूद वास्तविक निवेश सीमित है. रिपोर्ट बताती है कि 95 प्रतिशत से अधिक संगठन अपने कुल IT खर्च का 20 प्रतिशत से भी कम हिस्सा AI और Machine Learning पर खर्च कर रहे हैं. यह दिखाता है कि विश्वास तो बढ़ रहा है, लेकिन बजट आवंटन में कंपनियां अभी भी जोखिम लेने से बच रही हैं.
20+ उद्योगों का सर्वे, सरकारी इकाइयां भी शामिल
The AIdea of India: Outlook 2026 शीर्षक वाली यह रिपोर्ट 20 से अधिक क्षेत्रों के 200 संगठनों के सर्वे पर आधारित है. इसमें सरकारी संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्टार्टअप, Global Capability Centers (GCC) और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भारतीय शाखाएं शामिल थीं.
काइवेक्स लॉन्च: भारतीय अरबपति पर्ल कपूर ने बनाया चैटजीपीटी और परप्लेक्सिटी का देसी जवाब
OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प
