जल्द ही मैसेजिंग एप्प से होगी फ्री लैंडलाइन और मोबाइल कॉलिंग

फ्री में कहीं भी कर सकेंगे कॉल पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प जैसे व्हाट्सएप, वाइबर और स्काइप के जरिए मोबाइल और लैंडलाइन पर भी फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल सकती है. अंगरेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच जल्द ही करार होगा. हालांकि वाइबर के जरिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 8:31 AM
फ्री में कहीं भी कर सकेंगे कॉल
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प जैसे व्हाट्सएप, वाइबर और स्काइप के जरिए मोबाइल और लैंडलाइन पर भी फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल सकती है. अंगरेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच जल्द ही करार होगा. हालांकि वाइबर के जरिए अभी भी लैंडलाइन पर कॉल की जा सकती है, लेकिन इसके लिए एक्सट्रा पैसे देने होते हैं. इसके अलावा कई एप ऐसे हैं, जिसके जरिए एप्प टू एप्प कॉल किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच किए जाने वाले इंटर कनेक्ट समझौते में चैट्स एप्प से लैंडलाइन या मोबाइल पर कॉल करने की बात कही गयी है.
इसे सरकार सहमति देती है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. गौरतलब है कि फेसबुक की सहायक इंस्टैंट मैसेंजर एप्प व्हाट्सएप्प के दुनिया भर में 1 बिलियन यूजर्स हैं. पिछले साल इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गयी है और अब इसमें वीडियो कॉल आने की भी चर्चा है. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी की यह सर्विस पूरी तरफ फ्री होगी. कई देशों में ऐसा करने पर टेलीकॉम कंपनियों के ऐतराज के बाद ऐसा नहीं किया गया है.