बिना Power Button दबाए भी फोन को कर सकते हैं रीस्टार्ट, कइयों को नहीं पता होती ये 2 सीक्रेट तरीके

Android Power Button: जब भी हमें फोन को स्विच ऑफ या रीस्टार्ट करना होता है तो हम पावर बटन को दबा कर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन का पावर बटन काम नहीं करता या खराब हो जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने को रीस्टार्ट कर सकते हैं बिना पावर बटन दबाए। आइए आपको बताते हैं कैसे.

By Ankit Anand | December 11, 2025 3:14 PM

Android Power Button: हमारे फोन में कभी भी कोई दिक्कत आती है और वो ठीक नहीं होती, तो सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि एक बार रीस्टार्ट कर देते हैं. रीस्टार्ट करने के लिए हमें आमतौर पर फोन के साइड में दिए गए पावर बटन को कुछ सेकंड तक दबाकर रखना पड़ता है, तभी स्विच ऑफ और रीस्टार्ट का ऑप्शन दिखाई देता है. कुछ लोगों के लिए फोन का पावर बटन दबाकर रखना थोड़ा मुश्किल भरा काम लगता है. ऊपर से बार-बार दबाने से बटन खराब होने का भी डर रहता है.

अच्छी बात ये है कि Android में फोन को रीस्टार्ट करने के और भी तरीके मौजूद हैं, जिनमें किसी फिजिकल बटन (Power Button) को दबाने की जरूरत नहीं पड़ती. यानी आप बिना पावर बटन दबाए अपने एंड्रॉयड फोन को स्विच ऑफ और रीस्टार्ट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

नोटिफिकेशन शेड से कर सकते हैं रीस्टार्ट

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन की नोटिफिकेशन शेड को दो बार नीचे की ओर खींचेंगे, तो नीचे दाई तरफ एक छोटा पावर आइकन दिखेगा. उस पर टैप करते ही वही पावर मेन्यू खुल जाएगा, जैसे फिजिकल पावर बटन दबाने पर खुलता है. Restart पर टैप करें और बस आपका फोन दुबारा चालू हो जाएगा.

Accessibility Menu से कर सकते हैं रीस्टार्ट

इस तरीके के लिए आपको पहले Accessibility Menu को ऑन करना होगा. इसे ऑन करने के बाद आपकी स्क्रीन के नीचे बाई ओर एक छोटा सा एक्सपेंडेबल मेन्यू बटन दिखेगा. उस पर टैप करें, फिर पूरा Accessibility Menu खुल जाएगा. यहां आपको पावर बटन का ऑप्शन मिलेगा. उसे दबाते ही आपका Power Menu सामने आ जाएगा. बस, वहीं से फोन रीस्टार्ट कर सकते हैं.

Accessibility Menu कैसे ऑन करें?

सेटिंग्स में जाएं और Accessibility खोलें

नोटिफिकेशन पैनल को दो बार नीचे खींचें और नीचे दाई ओर दिख रहे सेटिंग्स वाले गियर आइकन पर टैप करें. सेटिंग्स खुलने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और Accessibility पर टैप करें. अगर स्क्रॉल करने पर Accessibility का ऑप्शन न दिख रहा हो तो सेटिंग्स में Accessibility लिख कर सर्च कर लें.

Accessibility Menu को ऑन करें

Accessibility वाले पेज में आपको Accessibility Menu का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करें और सामने दिख रहे  Accessibility Menu Shortcut वाले  On/Off स्लाइडर को On कर दें. इसे ऑन करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर Accessibility Menu का शॉर्टकट जुड़ जाएगा.

अब सेटिंग्स ऐप बंद करें. आपको होम स्क्रीन के नीचे दाई तरफ Accessibility Menu का बटन दिखाई देगा. उस पर टैप करें, फिर Power Options चुनें और Restart पर टैप कर दें.

यह भी पढ़ें: How To Unlock Locked Phone: फोन का पासवर्ड भूल गए? बिना सर्विस सेंटर जाए कर पाएंगे अनलॉक, करें ये स्टेप्स फॉलो