Nano Banana Pro और Flow के साथ इंडिया आया Google AI Plus
Google AI Plus भारत में ₹399/माह, शुरुआती ऑफर ₹199. Gemini 3 Pro, Nano Banana Pro, Flow और 200GB स्टोरेज के फायदों के साथ
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अब और आसान और सस्ता होने जा रहा है. गूगल ने 10 दिसंबर 2025 को अपने नये सब्सक्रिप्शन प्लान Google AI Plus की शुरुआत कर दी है. यह प्लान भारतीय यूजर्स को कम कीमत पर गूगल के लेटेस्ट AI मॉडल्स और क्रिएटिव टूल्स का मजा देगा.
Gemini 3 Pro और नये क्रिएटिव टूल्स
इस प्लान के साथ यूजर्स को Gemini 3 Pro का एक्सपैंडेड ऐक्सेस मिलेगा. साथ ही गूगल ने इमेज एडिटिंग और वीडियो जेनरेशन के लिए Nano Banana Pro और Flow जैसे एडवांस टूल्स भी शामिल किये हैं. यानी अब फोटो से लेकर वीडियो तक सब कुछ AI से और भी आसान हो जाएगा.
Gmail और Docs में सीधा AI इंटीग्रेशन
Google AI Plus सिर्फ Gemini ऐप तक सीमित नहीं है. अब यह सीधे Gmail और Docs जैसे रोजमर्रा के ऐप्स में भी जुड़ रहा है. इससे ईमेल लिखना, डॉक्यूमेंट तैयार करना और रिसर्च करना पहले से कहीं तेज और स्मार्ट होगा.
Notebook LM और स्टोरेज बेनिफिट्स
इस प्लान में यूजर्स को Notebook LM का एक्सपैंडेडऐक्सेस मिलेगा, जिससे रिसर्च और एनालिसिस और गहराई से किया जा सकेगा. साथ ही गूगल ने 200 GB क्लाउड स्टोरेज भी दिया है, जो Photos, Drive और Gmail पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
फैमिली शेयरिंग और कीमत
Google AI Plus को एक ही प्लान से पांच फैमिली मेंबर्स तक शेयर किया जा सकता है. कीमत रखी गई है ₹399 प्रति माह, लेकिन नये सब्सक्राइबर्स को शुरुआती छह महीने तक सिर्फ ₹199 प्रति माह में यह सुविधा मिलेगी.
अब नहीं पड़ेगी लंबे प्रॉम्प्ट की जरूरत, आ गया Google का सबसे पावरफुल मॉडल Gemini 3
