6G Services: Nokia का IISC के साथ पार्टनरशिप, नई 6जी लैब में मिलकर करेंगे काम

6g Services: आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नोकिया ने अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु में अपने वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 6जी प्रयोगशाला खोली थी.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 25, 2024 5:42 PM

6G Services: बहुराष्ट्रीय संचार कंपनी नोकिया 6जी प्रौद्योगिकियों और 6जी इस्तेमाल को लेकर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी की है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बेंगलुरु में नोकिया की नई 6जी प्रयोगशाला में नोकिया और आईआईएससी एक साथ काम करेंगे. वे अनुसंधान के तीन प्रमुख क्षेत्रों 6जी रेडियो प्रौद्योगिकियां, 6जी आर्किटेक्चर और 6जी एयर इंटरफेस में मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग पर अनुसंधान करेंगे.

6जी प्रतिबद्धता का विस्तार करने की घोषणा

आपको बता दें कि विज्ञप्ति में आगे यह भी कहा गया, ‘‘ नोकिया 6जी प्रौद्योगिकियों और 6जी इस्तेमाल को लेकर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपनी 6जी प्रतिबद्धता का विस्तार करने की आज घोषणा करती है. इसका भारत में सीधा सामाजिक प्रभाव होगा.’’ आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नोकिया ने अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु में अपने वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 6जी प्रयोगशाला खोली थी. फिलहाल नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ने एमडबल्यूसी में अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि एमडबल्यूसी को आयोजन बार्सिलोना में 26 फरवरी से किया जाना है.

Also Read: Adani Uber Collaboration: उबर की ड्राइविंग सीट पर अदाणी! ऑनलाइन कैब कंपनी के साथ डील के दिये संकेत

Next Article

Exit mobile version