65 इंच Philips Smart TV अब 43 हजार से कम में, सस्ते में घर पर मिलेगा थिएटर का मजा

65 inch Smart TV Under Rs 43000: अगर आप 65 इंच स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Flipkart Year End Sale आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस सेल में Philips 65 inch Smart TV की कीमत कम हो गई है, जिससे आप 43 हजार से कम में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | December 26, 2025 10:51 AM

65 inch Philips Smart TV Under Rs 43000: नया साल आने में अब बस 5 दिन ही बचें हैं. ऐसे में अभी से ही लोग न्यू ईयर की हाउस पार्टीज में बीजी हो गए हैं. न्यू ईयर की हाउस पार्टीज मतलब फुल ऑन मस्ती, म्यूजिक, कैरीओके, डांस, गेम्स और फिर मूवी नाइट्स. लेकिन कैरीओके और मूवी के लिए अगर स्क्रीन बड़ी न हो तो मजा नहीं आता, फिर टीवी कितना भी स्मार्ट हो कोई फर्क नहीं पड़ता और पार्टी की सारी वाइब्स खत्म. ऐसे में पार्टी का मजा किरकिरा न हो कई लोग अपने घर के हॉल के लिए बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं. अगर आप भी बड़ी स्क्रीन यानी 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके पास बेहतरीन मौका है. क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल लाइव है, जिसमें आप Philips के 65 इंच स्मार्ट टीवी को 43 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस मेजदार डील के बारे में.

Philips के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रही 20% तक की छूट

फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में Philips के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर 20% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस टीवी की कीमत 54,999 रुपये से कम होकर 43,999 रुपये हो गई है. इस टीवी पर फ्लिपकार्ट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप इस टीवी को 42,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड पर 1,750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस टीवी को 42,249 रुपये में खरीद सकते हैं.

Philips 65 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत

Philips के स्मार्ट टीवी में क्या फीचर्स मिल रहे हैं?

Philips के 65 इंच स्मार्ट टीवी में QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4K Ultra HD रेजोल्यूशन, HDR और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जिससे आपको क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसमें साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 30W के 2 साउंड स्पीकर मिलेंगे. यह Google TV पर काम करता है, जिससे आप आसानी से Prime Video, Netflix, JioHotstar, Zee5, SonyLIV और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स को देखने का मजा टीवी में ले सकते हैं. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI Ports, 2 USB Ports, WiFi और Blutooth फीचर मिलेंगे. साथ ही इस टीवी पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

डिसक्लेमर: यहां टीवी की कीमत के बारे में दी गई जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में खरीदने से पहले कीमत को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, कीमत में कभी भी बदलाव हो सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: 43 से 65 इंच तक इन Smart TVs का रहा सालभर दबदबा, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर बन जाए मिनी थिएटर

यह भी पढ़ें: क्या है Micro RGB, जो चर्चा में बना हुआ है? OLED से कितना अलग है ये डिस्प्ले, जानें दोनों के बीच का फर्क