Amazon और OpenAI के बीच हुई 38 अरब डॉलर की क्लाउड डील, अब AI की दौड़ में Amazon पीछे नहीं
Amazon OpenAI Deal: अमेजन और ओपनएआई का 38 अरब डॉलर का क्लाउड सौदा एडब्ल्यूएस के लिए बड़ा टर्नअराउंड साबित हो सकता है. इससे Amazon एआई और क्लाउड बाजार में फिर से तेजी से उभर सकता है
Amazon OpenAI Deal: ओपनएआई ने अपनी एडवांस्ड एआई जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services) के साथ 7 साल का 38 अरब डॉलर का क्लाउड समझौता किया है. इस करार के तहत OpenAI को अमेजन के डेटा सेंटर्स में मौजूद एनवीडिया प्रोसेसर तक पहुंच मिलेगी, जो अगली पीढ़ी के एआई मॉडल विकास को तेज करेगी.
Amazon और OpenAI के बीच हुआ 38 अरब डॉलर का क्लाउड समझौता अब यह संकेत देता है कि Amazon अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की दौड़ में पिछड़ा हुआ खिलाड़ी नहीं रह गया. यह सौदा Amazon Web Services (एडब्ल्यूएस) की क्लाउड क्षमता, एआई कम्प्यूट ताकत और बड़े पैमाने के डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर विश्वास को मजबूत करता है. पिछले कुछ समय में माइक्रोसॉफ्ट अज्योर और गूगल क्लाउड ने एआई सौदों से बड़ा बढ़त बना लिया था, लेकिन यह समझौता Amazon को फिर से प्रतियोगिता के केंद्र में ला खड़ा करता है.
Amazon OpenAI Deal: एडब्ल्यूएस की वापसी की शुरुआत?
चैटजीपीटी लॉन्च के बाद एडब्ल्यूएस का क्लाउड मार्केट शेयर 34% से घटकर 29% तक चला गया था. निवेशकों को भी लगने लगा था कि Amazon एआई रेस में पिछड़ रहा है क्योंकि कंपनी ने उपभोक्ता-आधारित एआई चैटबॉट या प्रमुख एआई मॉडल समय रहते पेश नहीं किया. लेकिन अब कंपनी बड़े निवेश के साथ तेज गति में आगे बढ़ रही है. बीते महीने ही Amazon ने अमेरिका के इंडियाना में 11 अरब डॉलर का एआई डेटा सेंटर प्रोजेक्ट रेनियर शुरू किया है, जिसमें एंथ्रॉपिक नामक स्टार्टअप अपने मॉडल Amazon के ट्रेनियम चिप्स पर प्रशिक्षण दे रहा है.
Amazon OpenAI Deal: इस समझौते का प्रभाव क्या होगा?
विश्लेषकों का मानना है कि यह समझौता एडब्ल्यूएस की बैकलॉग बुक को करीब 20% तक आगे बढ़ा सकता है. इस घोषणा के बाद Amazon के शेयरों में भी लगभग 5% की तेज बढ़त देखी गई. इसी समय माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के साथ 250 अरब डॉलर की नई प्रतिबद्धता की है, ओरेकल ने 300 अरब डॉलर का समझौता किया है और गूगल भी एंथ्रॉपिक के साथ दर्जनों अरब डॉलर के चिप करार कर चुका है. यानी एआई कम्प्यूट को लेकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा अब बेहद तीव्र स्तर पर पहुंच चुकी है.
Amazon का आक्रामक निवेश मोड
Amazon एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सेंटर क्षमता और कम्प्यूट संसाधनों पर व्यय में बड़ा इजाफा कर रहा है. इस वर्ष पूंजीगत खर्च लगभग 125 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट जैसी कंपनियों के स्तर के बराबर है. विशेषज्ञों के अनुसार OpenAI के साथ यह सौदा Amazon को अपने बढ़ते खर्च की भरपाई और दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करने की राह बनाता है.
अब 1 साल के लिए FREE में यूज कर सकेंगे ChatGPT GO, जानिए एक्टिवेट करने का प्रोसेस और इसके फायदे
Perplexity AI अब दिखाएगा भारतीय नेताओं के शेयर Holdings, जल्द आ रहा नया फीचर
