जून तक देश में इंटरनेट यूजरों की संख्‍या 21.3 करोड़ तक होगी

नयी दिल्ली : सस्‍ते स्मार्टफोन और उसके साथ सस्ती इंटरनेट सेवाओं ने देश में इंटरनेट क्रांति ला दी है. युवाओं में तेजी से इंटरनेट की सेवाओं को अपनाए जाने के बीच एक अनुमान के अनुसार भारत में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या इस साल जून तक बढ़कर 21.3 करोड़ होने की संभावना है. उद्योग मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 3:16 PM
नयी दिल्ली : सस्‍ते स्मार्टफोन और उसके साथ सस्ती इंटरनेट सेवाओं ने देश में इंटरनेट क्रांति ला दी है. युवाओं में तेजी से इंटरनेट की सेवाओं को अपनाए जाने के बीच एक अनुमान के अनुसार भारत में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या इस साल जून तक बढ़कर 21.3 करोड़ होने की संभावना है.
उद्योग मंडल इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आइएएमएआइ) और आइएमआरबी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 के अंत तक मोबाइल इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों की संख्‍या 17.3 करोड़ थी.
रिर्पोट में कहा गया कि मोबाइल बिल औसतन 13 प्रतिशत बढ़कर 439 रुपए हो गया. पिछले साल मोबाइल इंटरनेट पर 45 प्रतिशत खर्च हुआ और इस साल यह बढ़कर 54 प्रतिशत हो गया.