विंडोज 10 के नये वेब ब्राउजर ”स्पार्टन” का फीचर लीक, उपलब्‍ध हैं कई नये फीचर

हाल ही में खबरें आयी थीं कि माइक्रोसॉफ्ट अपने नये ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 के लिए ‘स्‍पार्टन’ कोड नेम वाले नये वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है. खबरों के मुताबिक इंटरनेट पर स्‍पार्टन के फीचर लीक हो गए हैं. नीओविन के वेबसाइट पर स्‍पार्टनवेब ब्राउजर का धुंधला स्‍क्रीन शॉट रिलीज किया गया है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:35 PM
हाल ही में खबरें आयी थीं कि माइक्रोसॉफ्ट अपने नये ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 के लिए ‘स्‍पार्टन’ कोड नेम वाले नये वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है. खबरों के मुताबिक इंटरनेट पर स्‍पार्टन के फीचर लीक हो गए हैं.
नीओविन के वेबसाइट पर स्‍पार्टनवेब ब्राउजर का धुंधला स्‍क्रीन शॉट रिलीज किया गया है. इसमें साफ तौर से इसके फीचर के बारे में कुछ नहीं पता चल रहा है, लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी ने इसमें कई मजेदार फीचर लगाए हैं. कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट इस वेब ब्राउजर को ‘इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर’ के स्थान पर लाने वाली है.
इसमें कई अनोखे फीचर हैं जो यूजरों की प्राइवेसी को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है. स्‍पार्टन ‘कोर्टाना’ फीचर के साथ है जिसके द्वारा यूजर फ्लाइट और होटलों की बुकिंग की जानकारी आसानी से ले सकते हैं.
कंपनी इसे विंडोज स्‍टोर एप्‍प पर जल्‍द ही लाएगी. इसका इस्‍तेमाल यूजर कंपयूटर, टैबलेट और विंडोज 10 सपोर्ट करने वाले स्‍मार्टफोन पर कर सकते हैं.