19 Minute Viral Video: फेक वीडियोज तोड़ रहे प्राइवेसी की दीवार, AI का खेल हुआ खतरनाक

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर 19 मिनट वायरल वीडियो कंट्रवर्सी ने कई इन्फ्लुएंसर्स को घसीट लिया. साइबर सेल ने साफ किया कि यह AI जेनरेटेड वीडियो है. Payal Gaming और अंजली अरोड़ा को देनी बड़ी सफाई.

By Rajeev Kumar | December 24, 2025 7:12 PM

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों “19 मिनट वायरल वीडियो” का शोर हर जगह है. कई नामचीन इन्फ्लुएंसर्स को इस विवाद में घसीटा जा रहा है, जबकि साइबर सेल ने साफ किया है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. मामला इतना बढ़ गया कि कई क्रिएटर्स को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी.

पेयल गेमिंग का दर्द (19 Minute Viral Video Payal Gaming)

पेयल धरे उर्फ Payal Gaming ने X पर लिखा कि उनका नाम और चेहरा झूठे तरीके से इस वीडियो से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा, “यह वीडियो मेरी पहचान से कोई लेना-देना नहीं रखता.” पायल ने इसे बेहद निजी और तकलीफदेह अनुभव बताया.

मीम्स और मजाक में फंसी दूसरी क्रिएटर

एक अन्य इन्फ्लुएंसर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जरा मुझे देखो और फिर उस वीडियो वाली को देखो… कोई मेल है क्या?” उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि बिना सोचे-समझे अफवाहें फैलाना बंद करें.

अंजली अरोड़ा की यादें ताजा (Anjali Arora Viral Video)

एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा ने भी इस विवाद पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि पहले भी ऐसे ही एक वायरल वीडियो ने उनके करियर पर गहरा असर डाला था. इस बार उन्होंने लोगों से जिम्मेदारी से सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की अपील की.

साइबर सेल की चेतावनी (Viral Video Cyber Cell Alert)

हरियाणा साइबर सेल अधिकारी अमित यादव ने वीडियो जारी कर कहा कि यह पूरी तरह AI जेनरेटेड है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस वीडियो को शेयर या स्टोर करना कानूनी कार्रवाई को न्योता दे सकता है.

फेक कंटेंट और FOMO का खतरा

यह विवाद दिखाता है कि कैसे जिज्ञासा और FOMO (Fear of Missing Out) लोगों को बिना जांचे-परखे कंटेंट देखने और फैलाने पर मजबूर कर देता है. AI के जरिये बनाये गए ऐसे वीडियो किसी की भी प्राइवेसी को पलभर में तोड़ सकते हैं.

1. यह 19 मिनट का वायरल वीडियो क्या है?

सोशल मीडिया पर फैला यह वीडियो असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. इसमें कई इन्फ्लुएंसर्स के नाम और चेहरे झूठे तरीके से जोड़े गए हैं.

2. किन-किन इन्फ्लुएंसर्स को इसमें घसीटा गया?

Payal Gaming (पायल धरे), Sweet Jannat और अंजली अरोड़ा जैसे नामचीन क्रिएटर्स को इस विवाद में गलत तरीके से जोड़ा गया.

3. Payal Gaming ने क्या कहा?

पायल ने X पर लिखा कि उनका इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इसे बेहद निजी और तकलीफदेह अनुभव बताया.

4. पुलिस का क्या बयान आया?

हरियाणा साइबर सेल अधिकारी अमित यादव ने साफ किया कि यह वीडियो पूरी तरह AI जेनरेटेड है. उन्होंने चेतावनी दी कि इसे शेयर या स्टोर करना कानूनी कार्रवाई को न्योता दे सकता है.

5. लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे किसी भी कंटेंट को फैलाना खतरनाक है. ऐसे फेक वीडियो न सिर्फ प्राइवेसी तोड़ते हैं बल्कि कानूनी जोखिम भी बढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: 19 Minute Viral Video: 19 मिनट वाले वीडियो लिंक का चक्कर पड़ेगा महंगा, पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल्स खतरे में

यह भी पढ़ें: 19 Minute 34 Seconds Viral Video Link: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के असलियत ने चौंकाया