15 दिनों में घर पहुंचेगा वोटर कार्ड, चुनाव आयोग की बड़ी पहल से लाखों वोटर्स की सहूलियत

चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card, EPIC) की डिलीवरी को मात्र 15 दिनों में करने का नया SOP लॉन्च किया है. SMS अलर्ट और होम डिलीवरी से प्रक्रिया आसान बनेगी. ECINET ऐप डाउनलोड करें और अपडेट रहें. #VoterID #ECI

By Rajeev Kumar | November 18, 2025 1:25 PM

ECI Voter ID Card: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) की डिलीवरी प्रक्रिया को अभूतपूर्व रूप से तेज कर दिया है. अब नामांकन या किसी भी अपडेट के मात्र 15 दिनों के अंदर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर के दरवाजे पर पहुंच जाएगा. यह नयी योजना न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि पारदर्शिता और सुविधा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

तेज और सुविधाजनक डिलीवरी

ECI की आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से घोषित इस पहल में एक नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) पेश किया गया है, जो डिलीवरी को तेज और अधिक सुविधाजनक बनाएगा. पहले जहां EPIC प्राप्त करने में महीनों लग जाते थे, वहीं अब डाक विभाग के सहयोग से सीधे घर पर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी. मतदाताओं को हर चरण पर SMS अलर्ट मिलेंगे, जिससे वे अपनी आवेदन स्थिति पर नजर रख सकेंगे. चाहे आवेदन जमा करना हो, वेरिफिकेशन हो या अंतिम डिलीवरी- हर कदम पर सूचना मोबाइल पर तुरंत पहुंचेगी.

40 से अधिक ऐप्स और वेबसाइट्स एक ही जगह उपलब्ध

यह बदलाव ECINET प्लैटफॉर्म के माध्यम से लागू हो रहा है, जो ECI की एकीकृत डिजिटल पहल है. इस प्लैटफॉर्म पर 40 से अधिक ऐप्स और वेबसाइट्स एक ही जगह उपलब्ध हैं, जहां मतदाता आसानी से नामांकन, अपडेट, ट्रैकिंग और डाउनलोड जैसी सेवाएं ले सकेंगे.एंड्रॉयड और iOSयूजर्स के लिए ECINETऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.QR कोड स्कैन करके भी सीधे ऐप इंस्टॉल करें. वेबसाइट ecinet.eci.gov.in पर विजिट भी कर सकते हैं.

युवा और दूरदराज क्षेत्रों के मतदाताओं को फायदा

ECI के इस कदम से विशेष रूप से युवा और दूरदराज क्षेत्रों के मतदाताओं को फायदा होगा. आगामी चुनावों को देखते हुए यह योजना लाखों नये वोटर्स को जोड़ेगी. एक अधिकारी ने बताया, हमारा लक्ष्य है कि हर मतदाता बिना किसी झंझट के अपना पहचान पत्र प्राप्त कर सके. यह डिजिटल इंडिया की दिशा में ECI की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

ECI ने कहा- सभी केस ट्रैक किये जाएंगे

हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पुराने पेंडिंग आवेदनों को नये सिस्टम में एकीकृत करने की मांग की है, लेकिन ECI ने आश्वासन दिया है कि सभी केस ट्रैक किये जाएंगे. अगर आपका EPIC पेंडिंग है, तो तुरंत ECINET पर चेक करें.

लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ावा

यह पहल न केवल वोटिंग प्रक्रिया को आसान बनाएगी, बल्कि लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ावा देगी. मतदाता बनें, जागरूक रहें – क्योंकि आपका वोट देश का भविष्य तय करता है. डाउनलोड करें ऐप और 15 दिनों में अपना कार्ड पाएं. अधिक जानकारी के लिए @ECISVEEP फॉलो करें.

कौन देख रहा है आपका Instagram प्रोफाइल? इन तरीकों से लगा सकते हैं मिनटों में पता

अब नहीं करना पड़ेगा हर नंबर सेव, इस ट्रिक से WhatsApp पर भेजें किसी को भी सीधे मैसेज