25 फरवरी को स्नैपड्रगन 865 से लैस आइक्वो3 भारत में होगा लॉन्च

आइक्वो ने इस बात की पुष्टि की है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस 5जी फोन आइक्वो3 भारत में 25 फरवरी को लॉन्च होगा. चीन में यह फोन इसी दिन आइक्वो के नाम से लॉन्च होगा. आइक्वो3 भारत में 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करनेवाला पहला स्मार्टफोन होगा, हालांकि अभी अपने यहां 5जी नेटवर्क उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 5:43 AM
आइक्वो ने इस बात की पुष्टि की है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस 5जी फोन आइक्वो3 भारत में 25 फरवरी को लॉन्च होगा. चीन में यह फोन इसी दिन आइक्वो के नाम से लॉन्च होगा. आइक्वो3 भारत में 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करनेवाला पहला स्मार्टफोन होगा, हालांकि अभी अपने यहां 5जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. वेइबो पर जारी टीजर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप होगा और इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा.
इस डिवाइस में होल-पंच डिस्प्ले और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की बैटरी 4370 एमएच की हो सकती है. माना जा रहा है कि इसकी रैम 12 जीबी तक की होगी और यह 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इस फोन को फ्लिपकार्ट और आइक्वो डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version