यह है बापू के सोशल मीडिया वाले बंदर जो दे रहे है झूठ और नफरत न फैलाने का संदेश

नेता, अभिनेता, समाजसेवक समेत कई लोग आज देश-विदेश में गांधी जयन्‍ती मना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के क्रिएटेव लोग कैसे पीछे रह सकते थे. कई तरह के क्रिएटेव पोस्‍ट किए जा रहे है जिसमें बहुत कुछ संदेश भी छिपा है. इसी तरह एक फेसबुक पेज "Hoax Slayer" ने अहमद उज्‍जैनवाला को क्रेडिट देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 1:20 PM
नेता, अभिनेता, समाजसेवक समेत कई लोग आज देश-विदेश में गांधी जयन्‍ती मना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के क्रिएटेव लोग कैसे पीछे रह सकते थे. कई तरह के क्रिएटेव पोस्‍ट किए जा रहे है जिसमें बहुत कुछ संदेश भी छिपा है.
इसी तरह एक फेसबुक पेज "Hoax Slayer" ने अहमद उज्‍जैनवाला को क्रेडिट देते हुए एक पोस्‍ट किया है जिसमें गांधी जयंती पर बना एक फोटो है. इस फोटो में बापू के तीन बंदर दिख तो जरूर रहें है लेकिन सोशल मीडिया से जुड़ी बातें कहते नजर आ रहें है, जो आज के हिसाब से काफी हद तक संदेश देने वाला है.
ज्ञात हो की बापू के बंदरों का स्‍लोगन हुआ करता था, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो.लेकिन सोशल मीडिया में शेयर हो रहे इन बापू के बंदरों का स्‍लोगन है ‘बुरा मत टाइप करो, बुरा मत लाइक करो और बुरा मत शेयर करो’.
जैसा कि हम सब जानते है कि आज जहां फेसबुक, व्‍हाट्सएप्‍प क्रांति के रूप में उभरा है वहीं इसी माध्‍यम का कुछ लोग गलत इस्‍तेमाल भी कर रहें है. फरेब, झूठ, नफरत, आदि फैलाया जा रहा हैं. जरूरत है हमें ऐसे संदेश देने वाले पोस्‍टों को शेयर करने की.