TMC सांसद महुआ मोइत्रा के आरोप पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का जवाब- आपको हकीकत नहीं पता

Bengal Politics Update: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट निकलने के बाद जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले रविवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गवर्नर जगदीप धनखड़ पर रिश्तेदारों और करीबियों को राजभवन में नौकरी देने का गंभीर आरोप लगाया था. सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों पर करारा जवाब दिया. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों पर जवाब देने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट का सहारा लिया और अपनी बातों को रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 11:30 AM

Bengal Politics Update: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट निकलने के बाद जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले रविवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गवर्नर जगदीप धनखड़ पर रिश्तेदारों और करीबियों को राजभवन में नौकरी देने का गंभीर आरोप लगाया था. सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों पर करारा जवाब दिया. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों पर जवाब देने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट का सहारा लिया और अपनी बातों को रखा.

Also Read: महुआ मोइत्रा का ‘अंकल जी’ पर बड़ा आरोप, ट्वीट में जिक्र- राजभवन में रिश्तेदारों और करीबियों को दी नौकरी

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके लिखा है कि उनके ओएसडी तीन राज्यों के हैं. सभी की जातियां भी अलग-अलग हैं. इनमें से कोई भी उनके परिवार के सदस्य या करीबी रिश्तेदार नहीं हैं. उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों को खारिज करते हुए जवाब देकर लिखा- मैं जिस राज्य से संबंध रखता हूं, उनमें से किसी को भी राजभवन में नौकरी पर नहीं रखा गया है.

Also Read: यास से नुकसान का पता लगाएगी MHA की टीम, सोमवार से दक्षिण 24 परगना से तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को ट्वीट में राज्यपाल पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने लिखा था बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के ओएसडी अभ्युदय सिंह शेखावत उनके साला के पुत्र हैं. ओएसडी को-ऑर्डिनेशन अखिल चौधरी गवर्नर के करीबी रिश्तेदार हैं. ओएसडी एडमिनिस्ट्रेशन रूचि दुबे राज्यपाल के पूर्व एडीसी मेजर गौरंग दीक्षित की पत्नी हैं. ओएसडी प्रोटोकॉल प्रशांत दीक्षित गवर्नर के पूर्व एडीसी के साले हैं. ओएसडी आईटी कौस्तव एस वालीकर राज्यपाल के एडीसी श्रीकांत जनार्दन राव के साले हैं. जबकि, हालिया नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार हैं. इसी का जवाब राज्यपाल ने दिया.

Next Article

Exit mobile version