अब 15 जून तक बंगाल लॉकडाउन, बस, मेट्रो और लोकल ट्रेन पर ब्रेक, छूट जारी रखने का फैसला

Bengal Lockdown Till 15 June: पश्चिम बंगाल में जारी कोरोना संकट के बीच सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब, पश्चिम बंगाल में 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा. पहले 30 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2021 5:21 PM

पश्चिम बंगाल में जारी कोरोना संकट के बीच सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब, पश्चिम बंगाल में 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा. पहले 30 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ममता सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार के ताजा फैसले के बाद 15 जून तक बस, मेट्रो और लोकल ट्रेन बंद रहेंगी. पहले से जारी रियायतें लागू रखने को कहा गया है.

Also Read: बंगाल 16 से 30 मई तक ‘लॉकडाउन’, कोलकाता में शराब के लिए उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइंस भी फेल
नए फैसले के बाद कितनी पाबंदी, कितनी रियायत?

  • इमरजेंसी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा.

  • इमरजेंसी सर्विस से जुड़े लोगों को आने-जाने की छूट.

  • शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति.

  • अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 20 लोगों की एंट्री.

  • जूट मिलों में 40 प्रतिशत लोगों को आने की इजाजत.

  • कंस्ट्रक्शन में वैक्सीनेशन के बाद काम कर सकेंगे मजदूर.

Also Read: पश्चिम बंगाल लॉकडाउन का पहला दिन, सड़क पर पुलिस का पहरा, घरों में सिमटे लोग, 30 मई तक पाबंदी
पश्चिम बंगाल में वैक्सीनेशन के लिए नए निर्देश

राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन से जुड़े नए निर्देश भी दिए हैं. इसके तहत रिक्शाचालक, सब्जी बेचने वाले, मछली बेचने वाले और दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट करने के निर्देश दिए गए हैं. बड़ी बात यह है लॉकडाउन के कारण राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 150 (प्रतिदिन) को पार कर चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना संक्रमण से 153 लोगों की मौत हुई है. इसको देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

Next Article

Exit mobile version