Nainital Forests Fire: नैनीताल के जंगलों में भीषण आग, सेना के बाद अब NDRF भी तैनात, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

Nainital Forests Fire: उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण आग लगी हुई है. जिसपर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग के अनुसार जंगलों में भड़की आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि कुछ जगहों पर अब भी आग भड़की हुई है.

By ArbindKumar Mishra | April 28, 2024 9:14 PM

Nainital Forests Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सेना के बाद अब एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. जो नैनीताल के मनोरा रेंज, भवाली, भीमताल और आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने का काम करेगी. नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी जंगलों के कई हिस्सों में भीषण आग लगी हुई है, जिस पर काबू पाने के लिए गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ की एक प्लाटून को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. गदरपुर से नैनीताल पहुंची टीम को रानी बाग वन विभाग रेस्क्यू सेंटर में इकट्ठा किया गया. इसके बाद टीम को दो हिस्सों में बांटकर नैनीताल और भवाली भेजा गया, जो दुर्गम इलाकों में आग बुझाने का काम करेगी.

अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच राज्य सरकार ने वन अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. सरकार ने आदेश जारी कर वन अधिकारियों के जंगल की आग के मौसम में छुट्टी पर जाने पर रोक लगा दी है. आधिकारिक जंगल की आग का मौसम 15 फरवरी से शुरू होता है और 15 जून को समाप्त होता है.

जंगलों में लगी आग नियंत्रण में, 24 घंटे में बड़ी घटना की सूचना नहीं

उत्तराखंड वन विभाग ने रविवार को कहा कि जंगलों में भड़की आग अब नियंत्रण में है और पिछले 24 घंटों में किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है. कुमाउं के मुख्य वन संरक्षण प्रसन्न कुमार पात्रो ने कहा, ‘हमारे हिसाब से स्थिति नियंत्रण में है और पिछले 24 घंटों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में दो-तीन जगह पर आग लगी हुई है जबकि चंपावत, अल्मोडा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में एक-एक जगह पर वनाग्नि है.

लड़ियाकाटा और पाइन्स क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बुझाया गया

पात्रो ने बताया कि नैनीताल-भवाली मार्ग पर लड़ियाकाटा और पाइन्स क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बुझा दिया गया है. जंगल में लगी आग हाईकोर्ट कॉलोनी तथा वायु सेना के संवेदनशील उपकरणों वाले बेस के पास तक खतरनाक ढ़ंग से पहुंचने के बाद उसे बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली गयी. वन अधिकारी ने बताया कि अन्य जगहों पर लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन पर काबू पा लिया जाएगा.

Also Read: राहुल गांधी ने BJP को आरक्षण खत्म करो गैंग का बताया अड्डा, अमित शाह ने किया पलटवार

लू के कारण जंगलों में लगी आग

नेपाल से लगे उत्तराखंड के चंपावत और नैनीताल जिले के निचले क्षेत्रों में लू चलने से बढ़ी शुष्कता के कारण कुमांउ में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक 24 घंटे की अवधि के दौरान ही प्रदेश में वनाग्नि की 23 घटनाएं सामने आयीं जिनमें से 16 कुमाउं क्षेत्र की हैं. इन घटनाओं में 34.175 हेक्टेअर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ.

Also Read: उत्तराखंड में जंगल में लगी आग हुई विकराल, नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी के पास तक पहुंची लपटें

Next Article

Exit mobile version