Indigo Flight Cancelled: कब तक सामान्य होंगे इंडिगो के हालात? 1000 से अधिक उड़ानें रद्द होने के बाद CEO एल्बर्स ने दिया यह जवाब
Indigo Flight Cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पिछले 4 दिनों में सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों का हंगामा जारी है. भारी असुविधा के बीच शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने लोगों से असुविधा के लिए खेद जताया है. साथ ही, उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक स्थित सामान्य हो जाएगी.
Indigo Flight Cancelled: इंडिगो की 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द किये जाने के बीच एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि 10 से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश में उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा- दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दिनों में उठाए गए कदम पर्याप्त साबित नहीं हुए हैं. इसलिए हमने आज अपनी सभी प्रणाली और समय-सारिणियों को पुनः चालू करने का फैसला लिया है. इसके कारण अब तक सबसे अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं, लेकिन यह सुधार और कामकाज बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. एल्बर्स ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि कल रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या 1000 से कम रहेगी.
बुरी तरह प्रभावित हुई है इंडिगो की उड़ानें
बीते चार दिनों दिनों से इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. शुक्रवार (5 दिसंबर) को तो 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं. इंडिगो की कई विमानें देर से उड़ान भर रही है. क्रू मेंबर्स की कमी के कारण इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल हैं. दिल्ली, गुजरात, गोवा, जम्मू कश्मीर, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित देश के कई और एयरपोर्ट पर 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों का बुरा हाल है. वहीं, एयरपोर्ट पर उड़ान के इंतजार में यात्रियों का धैर्य टूटने लगा है. घंटों इंतजार के बाद भी फ्लाइट कंफर्म नहीं हो पा रहा है. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मियों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है.
डीजीसीए ने जांच के लिए बनाई चार सदस्यीय समिति
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारणों की व्यापक समीक्षा और आकलन के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है. शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार समिति के सदस्यों में संयुक्त महानिदेशक संजय के ब्रम्हाने, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन कपिल मांगलिक और उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन रामपाल शामिल हैं. आदेश में कहा गया है कि समिति 15 दिनों के भीतर डीजीसीए को अपने निष्कर्ष और सिफारिशें पेश करेंगी. इसके आधार पर जरूरी नियामक प्रवर्तन कार्रवाई की जा सकती है. डीजीसीए ने कहा कि उसने एफडीटीएल मानदंडों से संबंधित प्रावधानों को लागू करने के लिए समय पर तैयारी करने के लिए एयरलाइन को समय-समय पर कई बार निर्देश और अग्रिम निर्देश जारी किए हैं.
