Indigo: कोई अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा सका, तो किसी का छूटा रिसेप्शन, इंडिगो क्राइसिस से यात्री परेशान

Indigo Airline: इंडिगो एयरलाइन की कई फ्लाइटें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं, जिसके कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई. अचानक फ्लाइटें रद्द होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से यात्रियों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

By Neha Kumari | December 5, 2025 6:57 PM

Indigo Airline: आज यानी 5 दिसंबर 2025 को इंडिगो एयरलाइन की 700 से भी ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. कई घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतज़ार कर रहे यात्रियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई.

उड़ान रद्द होने से परेशान यात्री

उड़ान रद्द होने से एक महिला यात्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं सुबह शिलॉन्ग से यहाँ आई हूँ. मेरे पति का निधन हो गया है, और मैं उनका शव लेकर कोलकाता जा रही हूँ ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. हमने इंडिगो की फ्लाइट बुक की है, लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं. मुझे चिंता हो रही है कि कहीं फ्लाइट रद्द न हो जाए या फिर समय पर उड़ान भर पाएगी या नहीं.”

नवविवाहित जोड़ा अपने ही रिसेप्शन में ऑनलाइन शामिल होने को मजबूर

भुवनेश्वर से हुबली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के कारण एक नवविवाहित जोड़ा अपनी रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंच सका. जिसके बाद नवविवाहित जोड़े ने ऑनलाइन ही रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने का फैसला किया.

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इंडिगो की उड़ानों में हो रही देरी पर क्या कहा?

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब हवाई सेक्टर लगभग पूरी तरह निजी हो चुका है. सरकार सिर्फ नियम बनाती है. लेकिन नियम बनाते समय सरकार यह नहीं समझ पाती कि उसका क्या असर पड़ेगा, और ऐसे फैसले ले लेती है जिससे पूरे देश में गड़बड़ी हो जाती है.