Watch Video: इंडिगो की उड़ान रद्द होने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, महाराष्ट्र एयरपोर्ट पर स्टाफ के साथ बहस करते हुए वीडियो आया सामने 

Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइटें कैंसिल होने से परेशान यात्रियों का महाराष्ट्र एयरपोर्ट पर स्टाफ से बहस करते हुए वीडियो सामने आया है. आप भी यह वीडियो देखें.

By Neha Kumari | December 5, 2025 7:40 PM

Indigo Flight: इंडिगो की कई फ्लाइटें एक साथ कैंसिल होने के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई घंटों तक यात्री एयरपोर्ट पर खड़े इंतजार करते दिखाई दिए, जिनके कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं.  इनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ के बीच बहस हो रही है. वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने एक महिला दिखाई देती है, जो उड़ानें रद्द होने से परेशान होकर स्टाफ पर चिल्लाते हुए सवाल कर रही है. वहीं, वीडियो में एक अन्य महिला भी नजर आ रही है, जो साफ तौर पर कहती सुनाई दे रही है कि “हमें सिर्फ बात करनी है.” वह स्टाफ से किसी सीनियर कर्मचारी को बुलाने की रिक्वेस्ट करती है. देखिए यह वीडियो.