Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में PM Modi की ताबड़तोड़ रैली, कांग्रेस पर किया जोरदार हमला, कहा- उनका काम है रुकावट डालना

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वायनाड से जीतने के लिए पीएफआई का सहारा ले रही है.

By Pritish Sahay | April 28, 2024 6:53 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दल रेस में हैं. सियासी पार्टियों लगातार चुनावी रैली कर रही है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज यानी रविवार को कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में रैली कर रहे हैं. उत्तर कन्नड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक सहित पूरे देश का एक इतिहास है जहां नवाब, सुल्तानों और बादशाहों ने आम लोगों पर जघन्य अपराध और अत्याचार किए हैं, इन सुल्तानों ने विनाश और लूटपाट की है हमारे मंदिर और तीर्थ, लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है और हमारे राजाओं और महाराजाओं को अत्याचारी घोषित कर दिया है, देश को विभाजित करने का कांग्रेस का यह प्रयास खतरनाक है.

https://twitter.com/ANI/status/1784511477246034240

वायनाड जीतने के लिए कांग्रेस ले रही PFI का सहारा- पीएम मोदी

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेंगलुरु में कांग्रेस सत्ता संभालने के बाद, एक कैफे में बम विस्फोट हुआ और उन्होंने क्या बयान दिया गैस का सिलेंडर फटा है.. अरे! आपका दिमाग फटा है कि गैस का सिलेंडर फटा है’. और वायनाड में जिन लोगों के नाम हैं और उनके प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध हैं, उनसे इन संगठनों की मदद ली जा रही है, यह कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है.’ पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों की हत्या पर आंसू बहा रहे थे, आप सबको याद होगा जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आंसू बहा रहे थे कि एक आतंकवादी को क्यों मारा गया.

राहुल-प्रियंका पर पीएम मोदी का हमला

कर्नाटक से पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी लोगों की संपत्तियां बढ़ाने पर काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी दोनों यह घोषणा कर रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो वे देश का एक्स-रे करेंगे. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि वे आपकी संपत्ति, बैंक लॉकर, जमीन, वाहनों और महिलाओं के आभूषण, सोने, मंगलसूत्र का एक्स-रे करेंगे. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग हर घर पर छापा मारेंगे और आपकी संपत्ति पर कब्जा करेंगे. कब्जा करने के बाद वे इसे पुनः: वितरित करने की बात कर रहे हैं, वे उसे अपने प्रिय वोट बैंक को देना चाहते हैं.

वहीं, कर्नाटक के दावणगेरे में भी पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में नई शिक्षा नीति पर रोक लगा दी है, जिसे कर्नाटक के एक बड़े वैज्ञानिक के नेतृत्व में और 20 लाख से अधिक लोगों के इनपुट के साथ तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए उन्होंने आपके बच्चों, युवाओं के भविष्य पर ताला लगाने के लिए इसे समाप्त कर दिया है. कांग्रेस लोकतंत्र के खिलाफ काम करके बहुत बड़ी गलती और पाप कर रही है.

देश को पीछे की ओर धकेल रही है कांग्रेस

कर्नाटक से पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ओर बीजेपी सरकार देश को आगे लेकर जा रही है तो वहीं कांग्रेस कर्नाटक को पीछे धकेलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी का मंत्र है विकसित भारत के लिए चौबीसों घंटे काम करना. 24×7 For 2047 के लिए काम करना. दूसरी ओर कांग्रेस का वर्क कल्चर है ब्रेक करो और ब्रेक लगाओ. कांग्रेस देश की एकता को ब्रेक कर रही है और डेवलपमेंट के कामों पर ब्रेक लगा रही है. 

कांग्रेस का काम है रुकावट डालना- पीएम मोदी

वहीं, पीएम मोदी ने कर्नाटक के बल्लारी में भी एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलौनों के निर्यात की जब मैने बात की थी तो कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा था कि एक पीएम खिलौने की बात करता है. लेकिन, आज हमारे खिलौने निर्यात हो रहे हैं और आयात काफी कम हो गया है, वोकल फॉर लोकल का मंत्र यहां खिलौनों का वैश्विक बाजार बन गया है . पीएम ोदी ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कुछ नहीं करेंगे और बीजेपी के हर काम में रुकावटें पैदा करेंगे. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अरविंदर सिंह लवली ने आखिर क्यों दिया इस्तीफा, किस बात से थे नाराज, यहां जानें कारण

Next Article

Exit mobile version