Bengal Weather Forecast : प्रचंड गर्मी से दहक रहा बंगाल, कहीं होगी बारिश तो कहीं लू को लेकर अलर्ट जारी

Bengal Weather Forecast : अगले सात दिनों तक राज्य में लू का प्रकोप जारी रहेगा. दो पर्वतीय जिलों को छोड़कर कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. अगले चार दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जब तक जरूरी न हो सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में न निकलें.

By Shinki Singh | April 27, 2024 4:50 PM

Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी (Summer) झेल रहे हैं. इस बीच पड़ोसी राज्य असम और बांग्लादेश में बवंडर की स्थिति बन रही है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार इसका असर दक्षिण बंगाल पर नहीं पड़ेगा. अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल में बारिश होगी. हालांकि 3 मई तक दक्षिण बंगाल में कहीं भी बारिश की एक बूंद की भी संभावना नहीं है.

अगले चार दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा

अगले सात दिनों तक राज्य में लू का प्रकोप जारी रहेगा. दो पर्वतीय जिलों को छोड़कर कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. अगले चार दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जब तक जरूरी न हो सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में न निकलें. कोलकाता समेत तटीय और आस-पास के जिलों में दोपहर के दौरान छिपपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है.हालांकि इससे गर्मी और उमस की परेशानी बनी रहेगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले बंगाल की जनता का विभाजन नहीं कर सकती

मौसम विभाग ने सात जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने सात जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, बांकुड़ा और झाड़ग्राम में भीषण गर्मी की संभावना है. पश्चिमी जिलों में लू भी चल सकती है. मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में लू चलने की संभावना है. कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में गर्म और आर्द्र स्थिति का अनुभव जारी रहेगा. रविवार से मंगलवार तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. ओले भी पड़ सकते हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध

Next Article

Exit mobile version