Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा की घटनाएं जारी, अब तक 78 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 : राज्य में 73,63,273 पुरुषों, 71,70,822 महिलाओं और 133 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाताओं समेत कुल 1,45,34,228 मतदाता 15,600 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं.

By Shinki Singh | May 25, 2024 6:12 PM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाम में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को 5 बजे तक 78 प्रतिशत मतदान हुआ. तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. राज्य में 73,63,273 पुरुषों, 71,70,822 महिलाओं और 133 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाताओं समेत कुल 1,45,34,228 मतदाता 15,600 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं.

79 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

अधिकारी ने बताया कि 79 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें बांकुड़ा और झाड़ग्राम में सबसे अधिक 13-13 उम्मीदवार हैं. इसके बाद पुरुलिया (12) और मेदिनीपुर एवं तमलुक में नौ-नौ उम्मीदवार हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिष्णुपुर और घाटाल सीट पर सात-सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बांग्ला अभिनेता देव और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय शामिल हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में देंगी चुनौती

आठ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को सुबह नौ बजे तक 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारी ने बताया कि तमलुक में सबसे अधिक 19.07 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद बिष्णुपुर में 18.56 प्रतिशत, घाटाल में 18.27 प्रतिशत, बांकुड़ा में 17.69 प्रतिशत, झाड़ग्राम में 16.22 प्रतिशत, कांथी में 15.45 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 14.58 प्रतिशत और पुरुलिया में 12.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

ओंदा का निकुंजपुर : जहां से मोदी ने किया वार, वहीं से ममता बनर्जी का पलटवार

11 बजे तक लगभग 36 फीसदी हुआ मतदान

सुबह 11 बजे तक बंगाल में 36.88 फीसदी मतदान हुआ है. घाटला को सबसे ज्यादा 39.21 फीसदी वोट मिले. पुरुलिया में सबसे कम 33.16 फीसदी मतदान हुआ है. इस चरण में 29,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनी तैनात की गई हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा पर जताया दु:ख, भाजपा पर ‘साजिश’ करने का लगाया आरोप

एक बजे तक करीब 55 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को दोपहर एक बजे तक 54.80 प्रतिशत मतदान हुआ. बिष्णुपुर (अनुसूचित जाति) में सबसे अधिक 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद तमलुक में 57.64 प्रतिशत, घाटाल में 57.31 प्रतिशत, झाड़ग्राम (अनुसूचित जाति) में 56.95 प्रतिशत, बांकुड़ा में 54.21 प्रतिशत, कांथी में 51.66 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 51.57 प्रतिशत और पुरुलिया में 50.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

ओंदा का निकुंजपुर : जहां से मोदी ने किया वार, वहीं से ममता बनर्जी का पलटवार

अपराह्न तीन बजे तक 70 प्रतिशत से अधिक मतदान

बिष्णुपुर (सुरक्षित) में सबसे अधिक 73.55 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद झाड़ग्राम (आरक्षित) में 72.26 प्रतिशत, तमलुक में 71.63 प्रतिशत, कांथी में 71.36 प्रतिशत, घाटल में 71.34 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 67.91 प्रतिशत, बांकुड़ा में 67.41 प्रतिशत और पुरुलिया में 66.06 प्रतिशत मतदान हुआ.

Mamata Banerjee : भारत सेवाश्रम संघ पर टिप्पणी करने के लिए सीएम को मिला नोटिस, ममता बनर्जी ने कहा, मैं रामकृष्ण मिशन के खिलाफ नहीं हूं

Next Article

Exit mobile version