बिजली गिरने से दो घायल, दो मवेशियों की मौत

बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गये जबकि दो मवेशियों की मौत हो गयी. रविवार रात जिले के सातुड़ी प्रखंड अंतर्गत भेटी गांव में यह दुर्घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:12 PM

पुरुलिया.

बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गये जबकि दो मवेशियों की मौत हो गयी. रविवार रात जिले के सातुड़ी प्रखंड अंतर्गत भेटी गांव में यह दुर्घटना हुई. रविवार शाम से ही तेज आंधी के साथ बारिश हो रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति अपने घर लौट रहे थे. बारिश के कारण एक मिट्टी के मकान के सामने दोनों खड़े थे. जिसकी दूसरे ओर दो गाय बंधी थीं. इसी दौरान वहां बिजली गिरने से मौके पर ही दो गायों की मौत हो गयी जबकि अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है