टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पांच पर्यटकों की मौत

सिक्किम से पर्यटकों को लेकर लौट रही एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस हादसे में सूमो पर सवार ओड़िशा के पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Shaurya Punj | March 18, 2020 1:28 AM

सिलीगुड़ी : सिक्किम से पर्यटकों को लेकर लौट रही एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इस हादसे में सूमो पर सवार ओड़िशा के पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा मंगलवार की दोपहर कालिम्पोंग जिला के रंभी सुनताल इलाके में हुआ. मृतकों की शिनाख्त अभिजीत रथ (45), सुलोचना पांडा(63), शकुंतला नंदा(60), चंद्रशेखर नंदा(66) सविता नंदा के रूप में की गयी, जबकि डॉली दास(52),श्वेतापद्मा नंदा(37) और साई स्नेहा रथ को गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिक्किम से आठ पर्यटकों को लेकर एक टाटा सूमो सिलीगुड़ी लौट रही थी. बताया जा रहा है कि रंभी सुनताल इलाके में सूमो अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूमो की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि सभी मृत पर्यटकों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पर्यटन मंत्रालय द्वारा उसे ओड़िशा भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version