राधिकापुर-हावड़ा एक्सप्रेस को रेल राज्य मंत्री ने दिखायी झंडी

शनिवार को कालियागंज ब्लॉक के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती राधिकापुर स्टेशन से राधिकापुर-हावड़ा एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश चानबासाप्पा अंगदी ने हरी झंडी दिखाकर कोलकाता जाने के लिए ट्रेन को रवाना किया

By Shaurya Punj | March 1, 2020 2:50 AM

रायगंज : शनिवार को कालियागंज ब्लॉक के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती राधिकापुर स्टेशन से राधिकापुर-हावड़ा एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश चानबासाप्पा अंगदी ने हरी झंडी दिखाकर कोलकाता जाने के लिए ट्रेन को रवाना किया.

अब रायगंजवासियों को रायगंज से कोलकाता के बीच दिन में आवाजाही की सुविधा होगी. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री के साथ ही रायगंज की सांसद केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी उपस्थित थे.

लंबे समय से उत्तर दिनाजपुर जिलावासियों की यह मांग थी कि उन्हें कोलकाता जाने के लिए दिन में एक ट्रेन दिया जाय. रायगंज की सांसद तथा केंद्रीय महिला व बाल विकास राज्य मंत्री की पहल पर रायगंज वासियों की यह मांग पूरी हो गयी.

जानकारी मिली है कि हर रोज दिन के 11 बजे से रायगंज स्टेशन से राधिकापुर एक्सप्रेस निकलकर रात के 11 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं हावड़ा स्टेशन से सुबह साढ़े 8 बजे निकलकर रायगंज में रात के 7 बजे तक पहुंचेगी. अबतक कोलकाता जाने के लिए रायगंज से सिर्फ रात को ही राधिकापुर एक्सप्रेस चलती थी. सांसद ने कहा कि वह जिलावासियों की समस्या को देखते हुए दिन के ट्रेन की व्यवस्था कर दी है. शुरू शुरू में ट्रेन के टाइम टेबल को लेकर समस्या हो सकती है. बाद में राधिकापुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के समय-सारणी में परिवर्तन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version