छह साल बाद स्वस्थ होकर लौटी मानसिक रोगी
वैष्णवनगर थाना पुलिस ने सुफिया बीबी को सरकारी होम में कराया था भर्ती, चल रहा था इलाज... मालदा : लंबे छह साल बाद मानसिक रुप से रोगी एक अधेड़ महिला जिला पुलिस प्रशासन की देखरेख में अपने घर लौट आयी है. सबसे ज्यादा परिवार के लिये खुशी की बात है कि सुफिया बीबी (52) स्वस्थ […]
वैष्णवनगर थाना पुलिस ने सुफिया बीबी को सरकारी होम में कराया था भर्ती, चल रहा था इलाज
मालदा : लंबे छह साल बाद मानसिक रुप से रोगी एक अधेड़ महिला जिला पुलिस प्रशासन की देखरेख में अपने घर लौट आयी है. सबसे ज्यादा परिवार के लिये खुशी की बात है कि सुफिया बीबी (52) स्वस्थ होकर लौटी हैं. उनका इलाज एक सरकारी होम में चल रहा था जहां वैष्णवनगर थाना पुलिस ने महिला को भर्ती कराया था. जिला पुलिस और प्रशासन की पहल पर गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थानांतर्गत पातलाटोला इलाके में स्थित उसके परिवारवालों को उसे सुपुर्द किया गया.
उल्लेखनीय है कि विगत तीन मार्च 2014 को सुफिया अपने घर से लापता हुई थी. वह वैष्णवनगर थाना पुलिस को मिली थी जिसने उसे मालदा के सरकारी होम में रखवाने की व्यवस्था की थी. उसका इलाज किया गया जिसके बाद एक स्वयंसेवी संगठन के माध्यम से परिवारवालों को सौंप दिया गया. वैष्णवनगर थाना पुलिस ने अदालत के निर्देश पर सरकारी महिला होम में भिजवाने की व्यवस्था की. लंबे समय तक महिला का इलाज चला जिसके बाद उसे स्वस्थ हालत में परिवार को सौंपा गया. महिला जब कुछ स्वस्थ हुई तो उसने अपने घर का पता और पति का नाम वगैरह बता दिया.
महिला के पति इस्माइल शेख ने बताया कि उन्हें एक स्वयंसेवी संगठन से जानकारी मिली कि वह सरकारी होम में है. वह पिछले छह साल से लापता थी. हमने तो समझ लिया था कि वह शायद अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन इतने लंबे समय के बाद वह वापस मिल जायेगी यह उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. बच्चे हर समय अपनी मां को याद करते थे. उसे सुरक्षित रखने के लिये जिला पुलिस प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद. सुफिया के एक रिश्तेदार सनवर शेख ने बताया कि छह साल पहले इस्माइल शेख की बीवी लापता हुई थी. महिला होम में इलाज के बाद वह काफी हद तक स्वस्थ हो गयी है. वह सभी को पहचान पा रही है और स्वाभाविक रुप से बात कर रही है.
