सद्भावना सम्मेलन में शामिल होने सिलीगुड़ी पहुंचे सतपाल जी महाराज

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग : मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सद्भावना सम्मेलन का स्वर्ण जयंती समारोह 30-31 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज सपरिवार सिलीगुड़ी पहुंचे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री सतपाल जी महाराज शनिवार बागडोगरा हवाई अड्डे से उतर सीधे सड़क मार्ग से मिरिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2019 6:33 AM

सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग : मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सद्भावना सम्मेलन का स्वर्ण जयंती समारोह 30-31 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज सपरिवार सिलीगुड़ी पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री सतपाल जी महाराज शनिवार बागडोगरा हवाई अड्डे से उतर सीधे सड़क मार्ग से मिरिक होते हुए छब्बीसे में स्थित भारत-नेपाल सीमांत में स्थित हंस बेला मंदिर पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद दार्जिलिंग में नवनिर्मित आश्रम बैकुंठ धाम का निरीक्षण करने गये. इसके साथ उन्होंने दार्जिलिंग के माल रोड परिसर में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा नव निर्मित मन्दिर एवं आश्रम का विधिपूर्वक उद्घाटन भी किया.
रविवार सुबह 11 बजे सतपालजी महाराज भक्तों व श्रद्वालुओं के साथ दार्जिलिगं रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने दार्जिलिंग की सुन्दरता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते है. वहीं रविवार शाम को वे दार्जिलिंग से लौट कर सिलीगुड़ी स्थित उत्तर पलास स्थित मानव धर्म आश्रम पहुंचे.
जहां सड़क के दोनों किनारे खड़े पारंपरिक वेशभूषा में वाद्ययंत्र बजाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. उनके दिव्य आवास पहुंचने पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा झंडोत्तोलन व गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. ज्ञात हो कि सोमवार से शुरू सद्भावना सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तगण पधार चुके हैं. सभी भक्तों को ठहराने की समुचित व्यवस्था समिति के कार्यकर्ताओं, मानव सेवा दल व यूथ विंग ने की है.

Next Article

Exit mobile version