एनआरसी-सीएए व महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

सिलीगुड़ी : एनआरसी तथा सीएए के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी है. शनिवार को कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की ओर से वेनस मोड़ पर एनआरसी-सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसके साथ धरना-प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 5:35 AM

सिलीगुड़ी : एनआरसी तथा सीएए के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी है. शनिवार को कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की ओर से वेनस मोड़ पर एनआरसी-सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसके साथ धरना-प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया.

धरने को संबोधित करते हुए माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश की मुख्य समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नये-नये कानूनों को लागू कर रही है. उन्होंने बताया कि अच्छे दिन के नाम पर लोगों को एनआरसी व सीएए का डर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्याज के दाम आसमान पर है. अन्य जरूरी दैनिक सामान भी महंगे होते जा रहे हैं, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है.
शंकर मालाकार ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की ओर से आठ घंटे का धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने को जिला व ब्लॉक स्तर के नेता जीवन मजूमदार, गंगोत्री दत्ता, राजेश यादव तपन पाइन, दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन, सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित तिवारी, फांसीदेवा कांग्रेस के विधायक सुनील तिर्की ने भी संबोधित किया.