आइआइटी खड़गपुर के मुख्य गेट से 27 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत पूरी गेट से सटे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी ) खड़गपुर, के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर सीआइडी के नारकोटिक्स विभाग और खड़गपुर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर 27 किलो गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. अभियान सीआइडी नारकोटिक्स विभाग के प्रभारी […]
खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत पूरी गेट से सटे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी ) खड़गपुर, के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर सीआइडी के नारकोटिक्स विभाग और खड़गपुर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर 27 किलो गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. अभियान सीआइडी नारकोटिक्स विभाग के प्रभारी संदीप गंगोपाध्याय और खड़गपुर टाउन आइसी राजा मुख्योपाध्याय के नेतृत्व चलाया गया.
बरामद गांजा की बाजार में कीमत ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है. गौरतलब है कि खड़गपुर आइआइटी प्रशासन ने इलाके और आइआइटी परिसर के आसपास हो रही गांजे की बिक्री की शिकायत कोलकाता में सीआइडी मुख्यालय, भवानीभवन में की थी. इसके बाद सीआइडी अधइकारी आइआइटी परिसर के मुख्य गेट में सादे कपड़ों में नजरदारी करने लगे.
सीआइडी के ओसी संदीप बंद्योपाध्याय और खड़गपुर नगर थाना के आइसी राजा मुखोपाध्याय के नेतृत्व में एक बड़ी टीम आइआइटी के मुख्य द्वार के सामने पहुंची पुलिस कर्मियों ने हिजली स्टेशन जाने वाले इलाके के रास्ते में बने एक मकान को घेर लिया. तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरे से 27 किलो गांजा बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
