10 फूट लंबा अजगर बरामद

मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशाई ग्राम पंचायत के चैंगमारी वनबस्ती से एक दस फूट का विशालकाय अजगर बरामद हुआ. शुक्रवार दोपहल को स्थानीय लोगों ने उसे देखते हीं गोरुमारा वन्याप्राणी विभाग के रामशाइ मोबाइल स्क्वाड को सूचना दी. वनकर्मी पहुंचकर अजगर को पकड़ा व गोरुमारा के जंगल ले जाकर छोड़ दिया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 5:55 AM

मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशाई ग्राम पंचायत के चैंगमारी वनबस्ती से एक दस फूट का विशालकाय अजगर बरामद हुआ. शुक्रवार दोपहल को स्थानीय लोगों ने उसे देखते हीं गोरुमारा वन्याप्राणी विभाग के रामशाइ मोबाइल स्क्वाड को सूचना दी. वनकर्मी पहुंचकर अजगर को पकड़ा व गोरुमारा के जंगल ले जाकर छोड़ दिया.