दीपावली से पहले ही हजारों चाय श्रमिकों के घर छाया अंधेरा

कालचीनी व राईमाटांग चाय बागान बंद होने से श्रमिकों में पसरी मायूसी शनिवार को मिलना था वेतन, मिला बागान बंद करने का नोटिस सिलीगुड़ी : जहां एक तरफ सुखी-संपन्न लोग रविवार को दीपावली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कालचीनी व राईमाटांग चाय बागान के हजारों श्रमिकों के घरों में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 27, 2019 2:06 AM

कालचीनी व राईमाटांग चाय बागान बंद होने से श्रमिकों में पसरी मायूसी

शनिवार को मिलना था वेतन, मिला बागान बंद करने का नोटिस

सिलीगुड़ी : जहां एक तरफ सुखी-संपन्न लोग रविवार को दीपावली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कालचीनी व राईमाटांग चाय बागान के हजारों श्रमिकों के घरों में दीपावली से पहले ही अंधेरा छा गया है.

शनिवार को दोनों चाय बागान श्रमिकों को वेतन मिलना था, लेकिन चाय बागान पहुंचे श्रमिकों को वेतन के बदले आंखों से आंसू बरसने लगे. एक नोटिस चिपका कर प्रबंधन धनतेरस की रात को ही बागान बंद कर फरार हो गया. बेरोजगार हुए श्रमिकों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि अक़्सर होता रहता है. उनका कहना है कि जब ज़रूरत पड़ती है तो मालिक बागान खोलते हैं, जब ज़रूरत नहीं रहती है तो बंद कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version